केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस की तथाकथित ‘उदारीकरण नीति’ की खोली पोल, मोदी सरकार की जनकेंद्रित उपलब्धियों पर जोर
Published on: July 07, 2025
By: BTNI
Location: New Delhi, India
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने एक बार फिर कांग्रेस की नाकाम नीतियों की पोल खोलते हुए उनके फर्जी प्रचार को बेनकाब किया है। कांग्रेस द्वारा उनके भाषण के एक छोटे से हिस्से को तोड़-मरोड़कर फैलाई जा रही फर्जी खबरों पर कड़ा प्रहार करते हुए गडकरी ने स्पष्ट किया कि उनकी तथाकथित ‘उदारीकरण आर्थिक नीति’ केवल अभिजात्य वर्ग को समृद्ध करने और असमानता को बढ़ाने वाली थी।
गडकरी ने अपने बयान में कहा, “कांग्रेस की नीतियों ने देश में सिर्फ चुनिंदा लोगों को फायदा पहुंचाया, जबकि आम जनता विकास से वंचित रही। उनकी तथाकथित उदारीकरण नीति ने असमानता को बढ़ाया और समाज के कमजोर वर्गों को नजरअंदाज किया।” इसके विपरीत, उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वर्तमान सरकार बुनियादी ढांचे के विकास, रोजगार सृजन और हर भारतीय को सशक्त बनाने पर केंद्रित है, न कि केवल विशेषाधिकार प्राप्त वर्ग को लाभ पहुंचाने पर।
मोदी सरकार के तहत देश भर में सड़कों, राजमार्गों और अन्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं ने न केवल कनेक्टिविटी को बेहतर किया है, बल्कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आर्थिक अवसरों को भी बढ़ाया है। गडकरी ने जोर देकर कहा कि उनकी सरकार का फोकस समावेशी विकास पर है, जिससे समाज के हर वर्ग को लाभ मिले।कांग्रेस द्वारा फैलाए जा रहे भ्रामक प्रचार पर तंज कसते हुए गडकरी ने कहा, “कांग्रेस की आदत है कि वे छोटे-छोटे क्लिप को संदर्भ से हटाकर जनता को गुमराह करने की कोशिश करते हैं।
Also read- https://www.btnewsindia.com/छत्तीसगढ़-को-मिली-4-लेन-सड़/ https://www.btnewsindia.com/योग-वेदांत-सेवा-समिति-के-आ/
लेकिन देश की जनता अब इनके झूठ को समझ चुकी है।” उन्होंने लोगों से अपील की कि वे ऐसी फर्जी खबरों से सावधान रहें और सरकार की वास्तविक उपलब्धियों पर ध्यान दें।यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि मोदी सरकार के मंत्री न केवल विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं, बल्कि विपक्ष के दुष्प्रचार का डटकर मुकाबला करने में भी सक्षम हैं। गडकरी का यह बयान न केवल कांग्रेस की नाकामियों को उजागर करता है, बल्कि देश के समग्र विकास के लिए केंद्र सरकार की दृढ़ संकल्पशक्ति को भी रेखांकित करता है।