महामाया एयरपोर्ट पर आत्मीय अभिनंदन, उप मुख्यमंत्री और जनप्रतिनिधियों ने बढ़ाया समारोह का गौरव
Published on: July 7, 2025
By: [BTI]
Location: Ambikapur, India
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्री श्री जेपी नड्डा के छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर स्थित महामाया एयरपोर्ट, दरिमा में आगमन पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने उनका हार्दिक और आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, स्थानीय जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने केंद्रीय मंत्री के स्वागत में अपनी भागीदारी से समारोह को और गरिमामय बनाया

।मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने श्री नड्डा का स्वागत करते हुए कहा, “छत्तीसगढ़ में केंद्रीय मंत्री श्री जेपी नड्डा जी का आगमन हम सभी के लिए गर्व का विषय है। उनके मार्गदर्शन और केंद्र सरकार की योजनाओं से राज्य में स्वास्थ्य, परिवार कल्याण और औद्योगिक विकास को नई दिशा मिलेगी।” इस अवसर पर उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की साझा प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए छत्तीसगढ़ के विकास के लिए मिलकर काम करने की बात कही।
Also read- https://www.btnewsindia.com/cm-vishnu-deo-sai-inaugurates-newly-built-specialized-adoption-agency/ https://www.btnewsindia.com/cm-vishnu-deo-sais-stern-directive-ensure-on-ground-governance-timely-revenue-courts-and-visible-public-satisfaction/
श्री जेपी नड्डा के दौरे को छत्तीसगढ़ के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि उनके मंत्रालयों के तहत चल रही योजनाएं राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं और रसायन-उर्वरक क्षेत्र में नए अवसर ला रही हैं। अंबिकापुर के इस दौरे के दौरान उनके द्वारा कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा और नई पहलों की घोषणा की उम्मीद है।उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने भी इस अवसर पर कहा, “श्री नड्डा जी का छत्तीसगढ़ आगमन हमारी विकास यात्रा को और गति प्रदान करेगा। उनकी उपस्थिति से न केवल स्थानीय जनता उत्साहित है, बल्कि यह क्षेत्रीय विकास के लिए भी एक महत्वपूर्ण कदम है।”

स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी केंद्रीय मंत्री के स्वागत में अपनी सक्रिय भागीदारी दर्ज की।महामाया एयरपोर्ट पर आयोजित इस स्वागत समारोह ने छत्तीसगढ़ की आतिथ्य परंपरा और केंद्र-राज्य सरकारों के बीच सौहार्दपूर्ण सहयोग को प्रदर्शित किया। श्री नड्डा के इस दौरे से अंबिकापुर और संपूर्ण छत्तीसगढ़ में विकास की नई संभावनाओं को बल मिलने की उम्मीद है, जो राज्य को समृद्धि और प्रगति की ओर ले जाएगा।