संस्कारधानी में मातृशक्ति के साथ मनाया गया भगवान शिव और देवी पार्वती के पुनर्मिलन का पावन उत्सव
Published on: August 17, 2025
By: [BTNI]
Location: Rajnandgaon, India

संस्कारधानी नगरी की प्रतिष्ठित एवं गणमान्य मातृशक्ति द्वारा हरियाली तीज मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मख्य आयोजनकर्ता श्रीमती करूणा मधुसूदन यादव सहित जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण वैष्णव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती किरण साहू, जिला पंचायत सभापति श्रीमती जागृति यादव, रेलवे विभाग की टी आई श्रीमती तरुणा साहू ,महिला प्रकोष्ठ की सदस्य श्रीमती एकता अग्रहरि, आयुष क्लिनिक की चिकित्सक डॉ प्रज्ञा सक्सेना , राजनांदगांव नगर निगम की पार्षद श्रीमती खेमिन यादव, श्रीमती श्रुति जैन, श्रीमती वर्षा सिन्हा ,श्रीमती चंद्रिका साहू ,श्रीमती केवरा राय, श्रीमती अपूर्वा श्रीवास्तव , डोंगरगढ़ की पूर्व पार्षद श्रीमती अलका सहारे, समाजसेवी श्रीमती साधना तिवारी, श्रीमती शोभा चोपड़ा, श्रीमती संध्या शर्मा, श्रीमती सुषमा सिंह, श्रीमती छाया ठाकुर, श्रीमती रितु रायजादा, सिद्धि मीरानी, राजपूत समाज की श्रीमती शशि चौहान, माधुरी ठाकुर ,लता यादव, श्रीमती रितु यादव, श्रीमती अलका यादव, श्रीमती इंदु यादव और सर्व यादव समाज की सभी बहने तीज मिलन के इस आयोजन में सम्मिलित हुए।

मुख्य आयोजनकर्ता श्रीमती करूणा मधुसूदन यादव ने बताया कि हरियाली तीज हिन्दू पौराणिक मान्यता अनुसार भगवान शिव एवं देवी पार्वती के मिलन का उत्सव है। पौराणिक कथाओं के अनुसार माता पार्वती ने भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिये 107 जन्मों तक कठोर तप किया, और 108वें जनम में श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतिया तिथि को भगवान शिव ने माता पार्वती के तप से प्रसन्न होकर उन्हें पत्नि के रूप में स्वीकार किया, जिसके उत्सव के रूप में हरियाली तीज मनाया जाता है। इस हरियाली तीज मिलन समारोह में महिलाओं द्वारा शिवलिंग की पूजा अर्चना रूद्राभिषेक किया गया और सावन झूला झलकर तीज मिलन उत्सव का आनंद लिया गया।
Also read-https://www.btnewsindia.com/उज्जैन-में-श्रावण-शिवरात/ https://www.btnewsindia.com/छत्तीसगढ़-में-हरेली-तिहा/