विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने सौंपा आयुष्मान वय वंदना कार्ड
Published on: August 07, 2025
By: [BTNI]
Location: Rajnandgaon, India
रक्षाबंधन के पावन अवसर से ठीक पहले, राजनांदगांव जिले ने एक बार फिर अपनी मेहनत और समर्पण से प्रदेश में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान वय वंदना और आयुष्मान कार्ड पंजीयन में राजनांदगांव जिला पूरे छत्तीसगढ़ में प्रथम स्थान पर रहा है।
इस उपलब्धि के बीच, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को उप मुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री विजय शर्मा ने आयुष्मान वय वंदना कार्ड सौंपकर इस अभियान की सफलता को और गौरवमयी बनाया।यह आयोजन दिग्विजय स्टेडियम में संपन्न हुआ, जहां डॉ. रमन सिंह ने जिले के प्रथम छह हितग्राहियों—धीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, लक्ष्मीनारायण सोनी, रविशंकर कन्नौजे, दुर्जन गोंड, रामधीन सिन्हा और विश्वनाथ पंसारी—को भी आयुष्मान वय वंदना कार्ड वितरित किए। इस अवसर पर डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता बघेल, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतीक्षा भंडारी, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष सचिन बघेल, कलेक्टर संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग सहित कई गणमान्य व्यक्ति और अधिकारी उपस्थित थे।

70+ बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा की गारंटी
आयुष्मान वय वंदना योजना के तहत 70 वर्ष या इससे अधिक आयु के सभी एपीएल और बीपीएल हितग्राहियों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज सरकारी और पंजीकृत निजी अस्पतालों में उपलब्ध होगा। जिले में इस कार्ड के पंजीयन की प्रक्रिया जोर-शोर से शुरू हो चुकी है, और अब तक 36,511 परिवारों को इस योजना से जोड़ा जा चुका है। यह कार्ड बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा की गारंटी देता है, जिससे उनके उपचार का आर्थिक बोझ कम होगा।
उप मुख्यमंत्री ने सराहा जिले का प्रयास
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने इस अवसर पर कहा, “राजनांदगांव ने आयुष्मान कार्ड पंजीयन में जो उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, वह पूरे प्रदेश के लिए एक मिसाल है। यह योजना बुजुर्गों के लिए संजीवनी का काम करेगी।” उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को कार्ड सौंपते हुए जिले की इस उपलब्धि को सामूहिक प्रयास का परिणाम बताया।
जिले में चल रहा महाअभियान
राजनांदगांव जिले में स्वास्थ्य विभाग, पंचायत, महिला बाल विकास, राजस्व, और अन्य विभागों के सहयोग से आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाने का महाअभियान चल रहा है। लोग अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र, च्वाइस सेंटर, या आधार सेवा केंद्र पर आधार कार्ड और लिंक्ड मोबाइल नंबर के साथ कार्ड बनवा सकते हैं।
Also read- https://www.btnewsindia.com/special-campaign-launched-to-enroll-eligible-beneficiaries-under-pm-matru-vandana-yojana-by-august-15/ https://www.btnewsindia.com/chhattisgarh-rajbhasha-commission-donates-literary-works-to-chakradhar-kathak-kalyan-kendra/
रक्षाबंधन से पहले दोहरी खुशी
यह खबर रक्षाबंधन के उत्सव को और भी खास बनाती है। एक ओर जहां सरकार ने लाड़ली बहनों के लिए 1500 रुपये की राशि की घोषणा की है, जिसमें 250 रुपये की रक्षाबंधन भेंट शामिल है, वहीं आयुष्मान वय वंदना कार्ड के जरिए बुजुर्गों को स्वास्थ्य सुरक्षा का तोहफा मिल रहा है।
यह दोनों योजनाएं प्रदेश सरकार की जनकल्याण और महिला सशक्तिकरण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं। राजनांदगांव की इस उपलब्धि ने पूरे प्रदेश में एक सकारात्मक संदेश दिया है। जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस योजना का लाभ उठाने के लिए जल्द से जल्द पंजीयन कराएं। सभी को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!