दिव्यांग जनों ने पर्पल फेयर में अपने कौशल एवं प्रतिभा का प्रदर्शन किया
o अभिषेक सिंह ने दिव्यांगो की प्रतिभा को सम्मानित किया
Published on: July 28, 2025
By: [BTNI]
Location: Rajnandgaon, India
दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार सीआरसी सेंटर ठाकुरटोला में पूर्व सांसद अभिषेक सिंह के मुख्य आतिथ्य में पर्पल फेयर का कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें दिव्यांग जनों को अपने कौशल एवं प्रतिभा का प्रदर्शन करने कौशल विकास के अवसर प्रदान करने एवं विभिन्न हित धारकों से जुड़ने का एक समावेशी मंच प्रदान करने की दिशा में आयोजन सफल साबित हुआ। दिव्यांग जनों के इस मेले में प्रमुख रूप से पूर्व सांसद अभिषेक सिंह समाजसेवी सरदार बलदेव सिंह भाटिया, पदमश्री डॉ पुखराज बाफना, भाजपा जिला अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत, आस्था के हेमंत तिवारी विशेष रूप से उपस्थित थे।

सीआरसी सेंटर के प्रबंधक ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने सीआरसी सेंटर के इस आयोजन की हृदय से प्रशंसा की और कहा कि इस कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन से आने वाले समय में दिव्यांगजन अपने रोजगार के लिए कहीं नहीं भटकेंगे क्योंकि उन्हें एक सशक्त मंच उपलब्ध हो चुका है।
आज के इस मेले में एक और जहां दिव्यांग जनों के लिए रोजगार देने का आयोजन किया गया था, वहीं सहायक उपकरणों का वितरण भी किया गया एवं सरकारी योजनाओं एवं प्रकाशनों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। दिव्यांग क्लब, गैलरी के माध्यम से दिव्यांग जनों को सकारात्मक संदेश भी दिया गया एवं साथ ही मनोरंजन खेल एवं गतिविधियां भी संपन्न हुई। भोजन स्टॉल के साथ-साथ सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन भी इस मेले में किया गया,जिसमें मुख्य अतिथियों द्वारा 100 से अधिक उपकरण, जिसमें व्हीलचेयर,ट्राईसाईकिल, कमर का बेल्ट, श्रवण यंत्र इत्यादि का वितरण दिव्यांग जनों को किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें विजई प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया आज के संयोजन में प्रमुख रूप से अलग-अलग संस्थाओं ने स्टाल भी लगाए थे जिसमें से आकांक्षा स्पेशल स्कूल रायपुर नई दिशा संस्था हैदराबाद एवं लायंस क्लब द्वारा भी स्टॉल लगाया गया, साथ ही शासकीय स्कूल सोमनी द्वारा लगाई गई विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी भी आकर्षण का केंद्र बनी।
पर्पल फेयर के इस प्रेरणादायक आयोजन की सभी अतिथियों ने भूरी भूरी प्रशंसा की ।

आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से लायंस क्लब के अध्यक्ष अमित खंडेलवाल कमल सॉल्वेंट के सुनिल मूंदड़ा जी, आस्था के हेमंत तिवारी,शारदा तिवारी, राजकुमार शर्मा, सुनील बरडिया एवं संस्था की निर्देशक श्रीमती स्मिता महोबिया एवं स्थानीय स्तर पर कई दानदाता मौजूद थे।
छत्तीसगढ़ व्यंजनों की रही धूम
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शहर एवं गांव से आए लोगों ने छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का लुफ्त उठाया, जिसमें प्रमुख रूप से ठेठरी,एरसा को सभी ने पसंद किया और कुछ लोगों ने इसे घर के लिए पार्सल भी करवाया।
Also read- https://www.btnewsindia.com/2009-का-भारत-पाक-संयुक्त-बयान-आ/ https://www.btnewsindia.com/चित्रा-त्रिपाठी-की-पत्रक/