Published on: January 12, 2025
By: BTNI
Location: Rajnandgaon, India
हिन्दू राष्ट्र अभियान के अंतर्गत अनन्तश्री विभूषित श्रीगोवर्धनमठ पुरीपीठाधीश्वर श्रीमज्जगद्गुरु जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाभाग तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर आ रहे हैं। इस अवसर पर वे 27 से 29 तारीख तक राजनांदगांव में विराजित रहेंगे। अपने प्रवास के दौरान शंकराचार्य राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित पाटीदार भवन में आयोजित विभिन्न धार्मिक एवं वैचारिक कार्यक्रमों में श्रद्धालुओं, धर्मावलंबियों और सनातन संस्कृति के अनुयायियों का मार्गदर्शन करेंगे।
इस दौरान वे दर्शन-दीक्षा प्रदान करने के साथ-साथ श्रद्धालुओं से सीधा संवाद भी करेंगे। स्वामी निश्चलानंद सरस्वती को भारतीय सनातन परंपरा के महान युगपुरुष के रूप में जाना जाता है। वे ऐसे आध्यात्मिक मनीषी हैं, जिनके विचारों और मार्गदर्शन को आधुनिक युग के सर्वोच्च वैधानिक संगठनों संयुक्त राष्ट्र संघ एवं विश्व बैंक जैसे अंतरराष्ट्रीय मंचों तक ने स्वीकार किया है। उनका राजनांदगांव आगमन न केवल धार्मिक दृष्टि से, बल्कि वैचारिक एवं सांस्कृतिक दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
Also read- https://www.btnewsindia.com/kotwar-meeting-held-at-dongargaon-police-station-to-strengthen-village-level-intelligence-network/ https://www.btnewsindia.com/ensure-pm-surya-ghar-scheme-benefits-reach-every-household-says-power-company-director-r-a-pathak/
आयोजकों ने बताया कि तीन दिवसीय प्रवास के दौरान धर्मसभा, संगोष्ठी एवं वैदिक-सनातन विषयों पर विचार विमर्श के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। जगतगुरु के स्वागत को भव्य, दिव्य और ऐतिहासिक स्वरूप देने हेतु व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। इसी क्रम में विगत दिनों स्वागत समिति, पीठ परिषद, आदित्य वाहिनी, आनंद वाहिनी एवं स्वागत समिति के सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए विभिन्न दायित्वों का वितरण किया गया।
इस बैठक में आनंद वाहिनी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सीमा तिवारी, आदित्य वाहिनी प्रदेश अध्यक्ष आशीष दुबे, आदित्य वाहिनी उपाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव, मारुति नंदन, संदीप पांडे, आयोजन समिति के दिनेश झा, नीरज पंचार्य, देवेंद्र सिंह, सूर्यकांत तिवारी, सूरज वैष्णव सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। आयोजन समिति ने समस्त धर्मप्रेमी नागरिकों से इस दुर्लभ एवं ऐतिहासिक आध्यात्मिक अवसर में सहभागिता कर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती के दर्शन एवं मार्गदर्शन का लाभ लेने की अपील की है।



