भारत के सांसदों का मिशन ‘पाक
बेनकाब': वैश्विक मंच पर पाकिस्तान की पोल खोलने की तैयारी
Published on: May 23, 2025
By: BTI
Location: New Delhi, India
भारत सरकार ने पाकिस्तान के आतंकवाद समर्थन को वैश्विक स्तर पर उजागर करने के लिए एक अभूतपूर्व कदम उठाया है। हाल के पहलगाम आतंकी हमले और इसके जवाब में भारत द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद, भारत ने 59 सांसदों की एक सर्वदलीय टीम गठित की है, जो 32 देशों का दौरा कर पाकिस्तान की आतंकी गतिविधियों को बेनकाब करते हुए पाकिस्तान को विश्व समुदाय के सामने नंगा करेगी। इस मिशन को ‘पाक बेनकाब’ नाम दिया गया है।
इस प्रतिनिधिमंडल को सात समूहों में बांटा गया है, जिनका नेतृत्व वरिष्ठ नेताओं जैसे कांग्रेस सांसद शशि थरूर और भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद करेंगे। ये टीमें अमेरिका, यूरोपीय संघ, नीदरलैंड, डेनमार्क, जर्मनी सहित कई देशों का दौरा करेंगी। प्रत्येक समूह के पास एक डोजियर है, जिसमें पाकिस्तान के आतंकवाद को समर्थन देने के पुख्ता सबूत शामिल हैं। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने इन सांसदों को दो चरणों में ब्रीफ किया है, ताकि वे वैश्विक मंचों पर भारत का पक्ष मजबूती से रख सकें।

पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया था। भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सीमा पार आतंकी ठिकानों को नष्ट किया, जिसके बाद 10 मई को दोनों देशों के बीच सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनी। हालांकि, भारत का मानना है कि पाकिस्तान लगातार आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है और वैश्विक समुदाय को इसके खिलाफ जागरूक करना जरूरी है।
इसके जवाब में, पाकिस्तान ने भी भारत की नकल करते हुए पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो-जरदारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल बनाया है। हालांकि, विश्लेषकों का कहना है कि भारत के संगठित और बहुपक्षीय प्रयासों के सामने पाकिस्तान की यह रणनीति कम प्रभावी हो सकती है।
Also read- https://www.btnewsindia.com/संबित-पात्रा-ने-परत-दर-परत/ https://www.btnewsindia.com/वाइस-एडमिरल-ए-एन-प्रमोद-ने/
यह कदम भारत की कूटनीतिक रणनीति का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक समर्थन जुटाना और पाकिस्तान को कूटनीतिक रूप से अलग-थलग करना है। इस मिशन के परिणाम आने वाले दिनों में वैश्विक मंचों पर भारत-पाकिस्तान संबंधों की दिशा तय कर सकते हैं।
यहां अखरने वाली एक बात यह है कि जहां एक और भारत पाकिस्तान के कपड़े उतारने में लगा है वही हमारे ही देश में ऐसे पाकिस्तान के अनेक स्लीपर सेल है जो पाकिस्तान को कपड़े पहनाने में लगे हुए हैं।हालांकि यह भी उतना ही सत्य है कि अब ऐसे लोग देश की जनता के सामने और जनता की नजरों से गिरने लगे हैं और ऐसे लोग अब आम जनता की नजरों में धीरे-धीरे देशद्रोही कहलाने लगे हैं।