Tuesday, December 23, 2025
13.1 C
New Delhi

नि:शुल्क वृहद स्वास्थ्य शिविर में गंभीर बीमारी के मरीजों का ईलाज कर चिकित्सकों ने की अमूल्य सेवा : विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह

  • विधानसभा अध्यक्ष शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय राजनांदगांव में आयोजित नि:शुल्क वृहद स्वास्थ्य शिविर के समापन समारोह में हुए शामिल
     – स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का हुआ शुभारंभ
  • प्रदेश के विशेषज्ञ चिकित्सक के साथ ही जिले के चिकित्सकों ने दी अपनी अमूल्य सेवाएं
  • नि:शुल्क वृहद स्वास्थ्य शिविर में 2056 मरीजों का किया गया ईलाज
  • आयुष्मान कार्ड बनाया गया एवं दवाईयां का किया गया नि:शुल्क वितरण

Published on: September 18, 2025
By: BTNI
Location: Rajnandgaon, India

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़ा के तहत भारतीय रेडक्रास सोसायटी शाखा राजनांदगांव द्वारा भारतरत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय राजनांदगांव में नि:शुल्क वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया तथा स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ किया गया। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि आज सृष्टि के निर्माता भगवान विश्वकर्मा का जन्मदिवस है एवं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन भी है, जिन्होंने राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दिया है। उन्होंने सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

उन्होंने कहा कि आज का दिन राजनांदगांव के लिए ऐतिहासिक एवं यादगार है। नि:शुल्क वृहद स्वास्थ्य शिविर में गंभीर बीमारी के मरीजों का ईलाज कर चिकित्सकों ने अमूल्य सेवा दी है। नि:शुल्क वृहद स्वास्थ्य शिविर में कार्डियोलॉजिस्ट, न्यूरोसर्जन, रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन, ऑर्थोपेडिक एण्ड जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन, न्यूरोलॉजिस्ट, यूरोलॉजिस्ट, नेफ्रोलॉजिस्ट, ऑन्कोलॉजिस्ट, मेडिसिन विशेषज्ञ सहित प्रदेश के विशेषज्ञ चिकित्सक के साथ ही जिले के चिकित्सकों ने अपनी अमूल्य सेवाएं दी है।

प्रदेश से आए 18 एवं जिले से 12 कुल 30 विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी है। उन्होंने कहा कि नि:शुल्क वृहद स्वास्थ्य शिविर में 2056 मरीजों ने अपना पंजीयन कराया था। मरीजों को ईलाज के साथ आयुष्मान कार्ड, दवाईयां एवं आवश्यक स्वास्थ्य सुझाव दिए गए। वही सीआरसी के स्टॉल में दिव्यांगजनों के लिए सहायक उपकरण दिए गए है। दिव्यांगजनों के पुनर्वास एवं पढ़ाई के लिए सीआरसी एक अद्भुत केन्द्र है। कलेक्टर के मार्गदर्शन में भारतीय रेडक्रास सोसायटी, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, डीन, पैरामेडिकल स्टॉफ, वालेंटियर्स एवं नर्सिंग स्टॉफ, मेडिकल विद्यार्थियों सभी के सहयोग से नि:शुल्क वृहद स्वास्थ्य शिविर का अच्छा आयोजन किया गया है।

Barbarika Truth News India-image= December 23, 2025
नि:शुल्क वृहद स्वास्थ्य शिविर में गंभीर बीमारी के मरीजों का ईलाज कर चिकित्सकों ने की अमूल्य सेवा : विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह Barbarika Truth

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि शिविर की सफलता इस बात में है कि मरीजों का ईलाज करने के बाद उनका फॉलोअप लेते हुए अंतिम निराकरण के लिए कार्य योजना बनाएं। उन्होंने कहा कि हृदय रोग के मरीजों को आगे के ईलाज के लिए रिफर भी किया जाएगा। आज के शिविर में 8 मरीजों को अभी पता चला की उन्हें हृदय रोग की बीमारी है। इसी तरह किडनी तथा मधुमेह व मोतियाबिंद के मरीजों को यह जानकारी नहीं थी कि उन्हें यह बीमारी है। दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले मरीजों को जिन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिलती है। उनके लिए यह शिविर महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि ऐसे मरीजों का जो गंभीर बीमारी से ग्रस्त है, उन्हें रायपुर या उच्च केन्द्रों में शत-प्रतिशत ईलाज कराएंगे।

प्रदेश अध्यक्ष भारतीय रेडक्रास सोसायटी श्री तोमन साहू ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर कोटि-कोटि बधाई दी। भारतीय रेडक्रास सोसायटी द्वारा आयोजित नि:शुल्क वृहद स्वास्थ्य शिविर के आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि सेवा ही हमारा धर्म है और सेवा कार्य करने का प्रयास किया जा रहा है, प्रदेश को आगे बढ़ाना है। पद्मश्री डॉ. पुखराज बाफना ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी दृढऩायक, समर्पित राष्ट्रभक्त एवं प्रेरणास्रोत है। यह कामना है कि वह दीर्घायु रहे। उन्होंने कहा कि भारतीय रेडक्रास सोसायटी विभिन्न क्षेत्रों में मानव सेवा के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रही है। शिविर के माध्यम से जनसामान्य को आज इसका लाभ मिला है।

Also read- https://www.btnewsindia.com/a-tapestry-of-shared-heritage-mauritius-pm-ramgoolam-meets-president-murmu/ https://www.btnewsindia.com/bharats-boxing-bonanza-historic-haul-at-world-championships-2025/

कलेक्टर एवं अध्यक्ष भारतीय रेडक्रास सोसायटी राजनांदगांव डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन से नि: शुल्क वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में 2051 मरीजों ने अपनी स्वास्थ्य जांच की सुविधा ली है। प्रतिष्ठित विशेषज्ञ चिकित्सकों के मार्गदर्शन में मरीजों का ईलाज किया गया है। कुल 30 विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी है। कार्डियोलाजी के लिए ईको मशीन, एक्स-रे मशीन भी उपलब्ध था। आईएमए ने 10 लाख रूपए दी दवाईयां देकर सहयोग किया गया है। राम रसोई ने 3 हजार लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की। रेडक्रास के 50 वालिंटियर्स, नर्सिंग स्टॉफ, मेडिकल विद्यार्थी सहित सभी का सहयोग रहा।

Barbarika Truth News India-image= December 23, 2025
नि:शुल्क वृहद स्वास्थ्य शिविर में गंभीर बीमारी के मरीजों का ईलाज कर चिकित्सकों ने की अमूल्य सेवा : विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह Barbarika Truth

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने नि:शुल्क वृहद स्वास्थ्य शिविर में अपनी अमूल्य सेवाएं देने वाले चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। उन्होंने स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के लिए जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर आधारित जनसंपर्क विभाग की फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ कर अवलोकन किया। इस अवसर पर महापौर श्री मधुसूदन यादव, पूर्व सांसद श्री अभिषेक सिंह, अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित श्री सचिन बघेल, अध्यक्ष श्रम कल्याण मंडल श्री योगेश दत्त मिश्रा, अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती किरण वैष्णव, अध्यक्ष जनपद पंचायत श्रीमती प्रतिमा चंद्राकर, उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती किरण साहू, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती देवकुमारी साहू, श्री कोमल सिंह राजपूत, श्री रमेश पटेल, श्री खूबचंद पारख, श्री राजेन्द्र गोलछा, पार्षद वार्ड नंंबर 20 श्री कुलेश्वर धु्रव, श्री भरत वर्मा, श्री सुमीत उपाध्याय, डीन मेडिकल कालेज डॉ. पंकज लुका, अधीक्षक शासकीय मेडिकल कालेज डॉ. अतुल देशकर, उप अधीक्षक मेडिकल कालेज डॉ. पवन जेठानी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रकाश टंडन, डिप्टी कलेक्टर श्री अभिषेक तिवारी सहित भारतीय रेडक्रास सोसायटी सदस्य, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्य , पैरामेडिकल स्टॉफ, वालेंटियर्स एवं नर्सिंग स्टॉफ, मेडिकल विद्यार्थी, मरीज एवं उनके परिजन उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि शिविर में 12 विशेष पंजीयन काउंटर बनाए गए थे। पंजीयन पश्चात मरीज की जांच विशेषज्ञ चिकित्सकों के माध्यम से की गई जिसमें पेट रोग के 118, न्यूरो के 108, हड्डी रोग के 178, शिशु हृदय रोग के 19, शिशु रोग के 72, हृदय रोग के 86, मेडिसिन हाइपरटेंशन एवं शुगर के 202, किडनी रोग के 55 अन्य रोग के 228 इस प्रकार कुल 1066 विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीजों का चिनांकन किया गया साथ ही 1090 अन्य विभागों के मरीज का पंजीयन किया गया।

शिविर में न्यूरोसर्जन डॉ. संजीव गुप्ता, रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ. जयवर्धन सिंह, ऑर्थोपेडिक एण्ड जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ. पंकज कुमार पटेल, न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. प्रशांत कुमार, यूरोलॉजिस्ट डॉ. कौशलेश तिवारी, नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. वरूण सिंह, ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. मंजुला बेक, ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. यशवंत कश्यप, ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ.अवधेश कुमार भारत, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. प्रशांत मढ़रिया, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. स्मित श्रीवास्तव, पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. गौरव जैन, मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. प्रकाश खुंटे, मेडिकल गैस्ट्रोलॉजिस्ट डॉ. अनुपम महापात्रा, गैस्ट्रोलॉजिस्ट डॉ. सोनल बघेल, मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. खुमान सिंह मंडावी, पीडियाट्रिशियन डॉ. कमलेश जंघेल, पीडियाट्रिक्स डॉ. सोमेंद्र कुमार सोनटेके, एनेसथिसिया विभाग डॉ. रश्मि भुरे, विभागाध्यक्ष रेडियोलाजी डॉ. आराधना टोप्पो एवं अन्य चिकित्सकों द्वारा मरीजों की जांच कर आवश्यक चिकित्सकीय सलाह दी गई। शिविर में भारतीय रेडक्रास सोसायटी सदस्य, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्य, पैरामेडिकल स्टॉफ, वालेंटियर्स एवं नर्सिंग स्टॉफ, मेडिकल विद्यार्थी, मरीज एवं उनके परिजन उपस्थित थे।

शिविर की सफलता का राज – कलेक्टर व जिला रेडक्रास के अध्यक्ष सर्वेश्वर भूरे की मेहनत व पद्मश्री डाक्टर बाफना के मार्गदर्शन से प्रदेश के इस पहले आयोजन को अपार सफलता मिली है और मरीजों में प्रसन्नता व उम्मीद का भाव देखा गया। कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे एवं मेडिकल कॉलेज डीन तथा सीएमएचओ डॉक्टर नवरत्न पदेन सचिव जिला रेडक्रास,जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डाक्टर चंद्रवंशी, मेडिकल कालेज के डॉक्टर  प्रकाश खूंटे , डॉक्टर मुन्ना मोहबे आदि के  प्रयास से यह शिविर प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को सेवा और समर्पण के रूप में यादगार बनाने की दिशा में सफल और प्रेरणादायी साबित हुआ।इस पूरे आयोजन में स्थानीय सेवाभावी सस्था उदयाचल के सरक्षक पद्मश्री डॉ पुखराज बाफना का पूरा मार्गदर्शन रहा वहीं, अशोक मोदी,विनेश चोपड़ा, विनोद डढ्ढा का प्रत्यक्ष सहयोग रहा। रेडक्रास के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक चौधरी, सुशील कोठारी, अशोक पांडे, पुरुषोत्तम तिवारी, रेडक्रास के सहसचिव सुशील जैन,व स्थानीय जिला समिति के प्रबंधक प्रदीप शर्मा आयोजन से सीधे जुड़े रहे।

Hot this week

Assembly Speaker Dr Raman Singh Extends Financial Assistance to Victims in Rajnandgaon

Assembly Speaker Dr Raman Singh distributed financial assistance cheques to bereaved families, patients, students and social organisations in Rajnandgaon, offering timely relief during his constituency visit.

Tension Erupts at Nandai Chowk Over Removal of Shivling and Hanuman Idol

The removal of a Shivling, Hanuman idol, and Trishul from a long-standing roadside shrine at Nandai Chowk triggered public anger and heavy police deployment in Rajnandgaon, prompting an official probe into possible intent to disturb communal harmony.

Farmers Trained in Oil Palm Cultivation; Government Offers ₹17,269 per Hectare Subsidy

A training programme held in Rajnandgaon highlighted oil palm cultivation as a high-income farming option, with farmers eligible for multiple government subsidies and earnings of up to ₹3.20 lakh per hectare.

Kharif Marketing Season 2025–26: Paddy Procurement Drive Brings Cheer to Farmers in Rajnandgaon

During the Kharif Marketing Season 2025–26, Rajnandgaon district has procured over 27.41 lakh quintals of paddy worth ₹651 crore from more than 53,000 farmers, with strong administrative arrangements ensuring transparency and farmer convenience.

State-Level Patient Support Group Meeting for Children with Type-1 Diabetes Held in Rajnandgaon

A first-of-its-kind state-level patient support group meeting for children with Type-1 Diabetes was organised in Rajnandgaon under the chairmanship of Collector Jitendra Yadav, focusing on medical guidance, emotional support, and building a strong family-based care network.

Topics

Assembly Speaker Dr Raman Singh Extends Financial Assistance to Victims in Rajnandgaon

Assembly Speaker Dr Raman Singh distributed financial assistance cheques to bereaved families, patients, students and social organisations in Rajnandgaon, offering timely relief during his constituency visit.

Tension Erupts at Nandai Chowk Over Removal of Shivling and Hanuman Idol

The removal of a Shivling, Hanuman idol, and Trishul from a long-standing roadside shrine at Nandai Chowk triggered public anger and heavy police deployment in Rajnandgaon, prompting an official probe into possible intent to disturb communal harmony.

Farmers Trained in Oil Palm Cultivation; Government Offers ₹17,269 per Hectare Subsidy

A training programme held in Rajnandgaon highlighted oil palm cultivation as a high-income farming option, with farmers eligible for multiple government subsidies and earnings of up to ₹3.20 lakh per hectare.

Kharif Marketing Season 2025–26: Paddy Procurement Drive Brings Cheer to Farmers in Rajnandgaon

During the Kharif Marketing Season 2025–26, Rajnandgaon district has procured over 27.41 lakh quintals of paddy worth ₹651 crore from more than 53,000 farmers, with strong administrative arrangements ensuring transparency and farmer convenience.

State-Level Patient Support Group Meeting for Children with Type-1 Diabetes Held in Rajnandgaon

A first-of-its-kind state-level patient support group meeting for children with Type-1 Diabetes was organised in Rajnandgaon under the chairmanship of Collector Jitendra Yadav, focusing on medical guidance, emotional support, and building a strong family-based care network.

Good Governance Week: ‘Administration to the Village’ Camp Organised in Baghera

A Good Governance Week camp under the ‘Administration to the Village’ campaign was held in Baghera, Rajnandgaon, where PMAY-G approval letters were distributed, housewarming ceremonies conducted, and multiple government departments provided welfare services and awareness to villagers from 27 Gram Panchayats.

Good Governance Week Camps Bring Administration to Villages in Rajnandgaon

Under Good Governance Week 2025, the Rajnandgaon district administration organised village-level camps in Bharegavan and Ramatola, delivering on-the-spot services, resolving grievances, and spreading awareness about key government welfare schemes.

Assembly Speaker Dr Raman Singh Launches Intensified Pulse Polio Campaign 2025 in Rajnandgaon

Assembly Speaker Dr Raman Singh launched the Intensified Pulse Polio Campaign 2025 in Rajnandgaon by administering polio drops to children and urging parents to ensure complete coverage for the 0–5 age group.

Related Articles

Popular Categories