इंस्टाग्राम पर दी रोमांटिक सगाई की जानकारी, लिखा – “यह मेरी जिंदगी का सबसे आसान YES था”
Published on: June 12, 2025
By: BTNI
Location: Mumbai, India
टेलीविजन इंडस्ट्री से एक खूबसूरत खबर सामने आई है। लोकप्रिय टीवी शो ‘बालिका वधू’ से प्रसिद्ध हुईं अविका गौर ने IIM ग्रेजुएट और समाजसेवी मिलिंद चंदवानी के साथ सगाई कर ली है। अविका ने इस खास पल की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए अपनी खुशी का इजहार किया।
अविका ने पोस्ट में लिखा –
“He asked.. I smiled, I cried (in that order )… and screamed the easiest YES of my life! I’m full filmy — background score, slow-mo dreams, mascara running and all…”
(उसने पूछा… मैं मुस्कराई, रोई… और ज़ोर से कहा ‘हां’ – मेरी जिंदगी का सबसे आसान YES!)
अपने पोस्ट में अविका ने बताया कि मिलिंद उनकी जिंदगी में स्थिरता और तर्क लेकर आए हैं, जबकि वह खुद भावनाओं और ड्रामा से भरपूर हैं। दोनों के स्वभाव में अंतर होने के बावजूद उनका रिश्ता एकदम “परफेक्ट मैच” की तरह काम करता है।
Also read- https://www.btnewsindia.com/precaution-is-the-best-protection-against-diarrhea-dengue-malaria-and-filariasis-collector/ https://www.btnewsindia.com/intensive-plantation-drive-to-be-held-under-ek-ped-maa-ke-naam-campaign-collector-bhure/
मिलिंद चंदवानी IIM से पढ़ाई कर चुके हैं और Camp Diaries नामक एक एनजीओ से जुड़े हैं। वे MTV Roadies में भी नजर आ चुके हैं और युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं।
इस कपल की सगाई की खबर सामने आते ही प्रशंसकों और टीवी जगत से जुड़े सितारों ने उन्हें बधाइयों से नवाजा। अब दोनों की शादी को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं।