पतंजलि का लगातार अभियान जारी
Published on: August 05, 2025
By: BTNI
Location: Rajnandgaon, India
जिला राजनांदगांव की पुरानी स्कूल महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल में योग जीवन जीने की कला के अभियान के तहत की चौथी कड़ी में करीब २१५ बच्चियों को ध्यान की आरंभिक/सूक्ष्म महत्व को बताते हुए योग साधक भाई दिलीप राम ( रिटा.प्राचार्य) ने बच्चियों के लिए योग के विशेष उनके जीवन उपयोग में आने व कैसे हमेशा आगे रहकर परीक्षा व हर एक जग्हवव अव्वल रहने की कला को एक पिरिएड में समझाया और बताया कि पूरे राजनांदगांव जिले में ये स्कूली छात्र छात्राओं के बौद्धिक/मानसिक संतुलन/विकास हेतु शुरू किया गया है, शीघ्रता से सभी तहसील एवं दूसरे जिलों में इस सेवा कार्य को करने का प्रयास किया जा रहा है l
Also read- https://www.btnewsindia.com/collector-conducts-surprise-inspection-of-shri-sai-weaver-cooperative-society-in-rewadih/ https://www.btnewsindia.com/special-campaign-launched-to-enroll-eligible-beneficiaries-under-pm-matru-vandana-yojana-by-august-15/
भारत स्वाभिमान न्यास (पतंजलि) के संयोजक हेमन्त तिवारी ने कि बताये गये अभ्यास योग को निरंतर इक्कीस दिन तक कोई भी छात्र-छात्रा अपनी जीवन शैली बना लेवे तो परिणाम आने शुरू होते जायेंगे, बस निरंतर अभ्यास को किसी भी सूरत में छोड़ना नहीं है, याने निरंतरता रखनी होगी l
साथ भारत स्वाभिमान न्यास (पतंजलि) जिला संयोजक हेमन्त तिवारी, स्कूल के प्राचार्य श्री चैतराम वर्मा,डा.खिलेश्वरी साव व स्कूल स्टाफ की उपस्थिति रही।