बीकानेर की धरती से पीएम मोदी ने दी आतंक को करारा जवाब देने की भारत की नई नीति की झलक
Published on: May 23, 2025
By: [BTI]
Location: Bikaner, India
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजस्थान के बीकानेर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर देशवासियों को गर्व करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला भारत ने मात्र 22 मिनट में ले लिया, जिसने दुनिया को भारत की ताकत और इच्छाशक्ति का परिचय दिया। “मोदी का दिमाग ठंडा और खून गरम है,” पीएम ने जोर देकर कहा, “हमने आतंकियों को उनके घर में घुसकर मिट्टी में मिला दिया।”
ऑपरेशन सिंदूर: आतंक के खिलाफ भारत का करारा जवाब

ऑपरेशन सिंदूर, जिसे 7 मई 2025 को भारतीय सशस्त्र बलों ने अंजाम दिया, पहलगाम आतंकी हमले का जवाब था, जिसमें 26 नागरिकों की जान गई थी। पीएम मोदी ने बताया कि भारत ने बिना सीमा पार किए पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन के 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया। “हमारी सेना ने तीनों बलों के समन्वय से ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाकिस्तान को घुटने टेकने पड़े,” उन्होंने कहा।
“सिंदूर मिटाने वालों को मिट्टी में मिलाया”
बीकानेर की जनसभा में पीएम मोदी ने भावुक अंदाज में कहा, “आतंकियों ने धर्म पूछकर हमारी बहनों की मांग का सिंदूर उजाड़ा था। वो गोलियां पहलगाम में चली थीं, लेकिन 140 करोड़ देशवासियों का सीना छलनी हुआ। हमने संकल्प लिया और जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिला दिया।” उन्होंने जोर देकर कहा कि यह ऑपरेशन केवल आक्रोश नहीं, बल्कि न्याय का नया स्वरूप है।
राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्र में पीएम का संदेश
बीकानेर, जो पाकिस्तान सीमा से मात्र 150-200 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, में पीएम का यह दौरा राष्ट्रीय सुरक्षा और विकास के दोहरे संदेश को रेखांकित करता है। उन्होंने कहा, “भारत अब चुप नहीं रहेगा। हमारी सेना को खुली छूट है, और मेड-इन-इंडिया हथियारों ने दुनिया को हमारी ताकत दिखाई।” इस दौरान पीएम ने 26,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया, जिसमें बीकानेर-मुंबई के बीच एक नई साप्ताहिक ट्रेन और अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 103 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास शामिल है।
Also read- https://www.btnewsindia.com/bjym-district-general-secretary-demands-immediate-removal-of-liquor-shop-near-educational-institutions/ https://www.btnewsindia.com/su-shasan-tihar-grievance-redressal-camp-held-at-murmunda-village-in-dongargarh-block/
विपक्ष पर निशाना, राष्ट्रवाद पर जोर
पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग ऑपरेशन की सफलता पर सवाल उठा रहे हैं, लेकिन देश की जनता जवाब देगी। उन्होंने कहा, “जब देश एकजुट होता है, तो फौलादी फैसले लिए जाते हैं। ऑपरेशन सिंदूर ने आतंक के खिलाफ नए नियम तय किए हैं।” उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी दी कि न्यूक्लियर ब्लैकमेल अब भारत पर काम नहीं करेगा।