ज़ रफ़्तार ट्रेन में टोकरी सिर पर रखकर ऐसे उतरीं कि न्यूटन भी मुस्कुरा उठे
Published on: November 24, 2025
By: BTNI
Location: New Delhi, India
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बेहद मज़ेदार और हैरतअंगेज़ वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक आंटी चलती ट्रेन से सिर पर भारी टोकरी रखे बिना ज़रा भी डगमगाए प्लेटफ़ॉर्म पर उतर जाती हैं। ट्रेन की रफ़्तार देखकर लगता है कि कोई भी गिर जाएगा, लेकिन आंटी तो जैसे गुरुत्वाकर्षण और संवेग के सारे नियम अपने पास रखती हैं!वीडियो में दिख रहा है कि लोकल ट्रेन अपनी पूरी स्पीड में है।
दरवाज़े पर खड़ीं ये साड़ी वाली सुपरवुमन एक हाथ से टोकरी को बैलेंस किए हुए हैं और दूसरे हाथ से रेलिंग पकड़कर एकदम परफेक्ट टाइमिंग के साथ कूदकर प्लेटफ़ॉर्म पर लैंड कर लेती हैं, वो भी एक इंच इधर-उधर नहीं! न टोकरी गिरी, न पैर फिसला, न ही चेहरा पर कोई तनाव। बस, मुस्कुराती हुईं आगे बढ़ गईं मानो रोज़ का काम हो।विज्ञान के छात्र तो इस क्लिप को देखकर हैरान हैं। एक यूज़र ने कमेंट किया, “मैडम ने तो inertia of motion और center of mass को प्रैक्टिकली प्रूफ कर दिया!” तो किसी ने लिखा, “IIT वाले सालों पढ़ते हैं, आंटी ने एक सेकंड में पास कर दिया।
Also read- https://www.btnewsindia.com/science-takes-center-stage-at-sanskar-city-dps-risalis-induction-heater-tops-zonal-science-exhibition/ https://www.btnewsindia.com/great-literature-guides-society-says-mp-santosh-pandey-at-dongargaon-literary-meet/
”रेलवे के जानकार बताते हैं कि रोज़ हज़ारों महिलाएँ सब्ज़ी, फल और दूसरा सामान लेकर इसी तरह ट्रेनों से उतरती-चढ़ती हैं। उनके लिए ये कोई करतब नहीं, बल्कि रोज़मर्रा की ज़िंदगी का हिस्सा है। लेकिन इस बार कैमरे में कैद हुई इस आंटी की परफेक्ट लैंडिंग ने पूरे देश को सलाम करने पर मजबूर कर दिया।तो अगली बार जब आप ट्रेन में चढ़ते-उतरते डरें, तो बस याद कर लीजिएगा, हमारी देसी आंटीज़ तो फिजिक्स की चलती-फिरती लैब हैं! सादर प्रणाम, सुपर आंटी जी को!



