पूर्व महापौर हेमा देशमुख व आसिफ अली की अगुवाई करती दिखी
Published on: May 04, 2025
By: BTI
Location: Rajnandgaon, India
आज पीने के पानी की समस्या को लेकर राजनांदगांव नगर निगम क्षेत्र के पटरी पार के लोगों ने जबरदस्त चक्का जाम कर दिया और अपनी मांगों के समर्थन में दबाव बनाते हुए नगर निगम के प्रति अपना गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए निगम मुर्दाबाद के नारे भी लगाए लगाए। आंदोलन कर रहे लोगों के साथ में हाल ही में निवृत्तमान हुई महापौर कांग्रेस नेत्री हेमा देशमुख भी थी और उनकी ही अगुवाई में यह आंदोलन हुआ और उनके साथ
उत्तर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आसिफ अली सहित कांग्रेस नेताओं व बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

इन लोगो ने यहां लगभग एक घंटे तक चक्का जाम किया क्षेत्रवासी अपनी मांगो पर अड़े रहे व उच्च अधिकारी से मिलने की मांग लगातार करते रहे सीएसपी सहित चिखली चौकी प्रभारी भी उक्त मौके पर मौजूद रहे साथ अन्य पुलिस अधिकारी भी थे नगर निगम ई ई यू के रामटेके सहित जल विभाग प्रभारी उप अभियंता गरिमा वर्मा ने भी पहुंच कर सभी से बात करने का प्रयास किया लेकिन सभी ने एक स्वर में निगम आयुक्त को बुलवाने की बात कही जिसके बाद लगभग एक घंटे चक्का जाम चलने के बाद आयुक्त अतुल विश्वकर्मा पहुंच कर आज से सुचारू रूप से पानी देने का आश्वासन दिया गया और देखते ही देखत

कुछ ही देर में यह आपसी सुलह से समाप्त भी हो गया।
आश्चर्य की बात है कि पटरी के पार राजनांदगांव की लगभग 40 प्रतिशत आबादी रहती है। यहां इस समस्या को लेकर आंदोलन करना हास्यास्पद सा लगता है क्योंकि हेमा देशमुख के पति सुदेश भी नगर निगम के अध्यक्ष तथा मेयर भी रह चुके हैं। इसी क्षेत्र में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी के पांच बार पार्षद रहे शिव वर्मा भी नगर निगम के अध्यक्ष रह चुके हैं।

वर्तमान महापौर मधुसूदन यादव तीसरी बार महापौर बने हैं वे भी पटरी पार क्षेत्र के रहने वाले हैं। इन सभी बातों के मद्देनजर लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर माजरा क्या है।
शहर में चर्चा है कि स्थानीय विधायक व पूर्व सीएम व वर्तमान में विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने इस क्षेत्र के लिए अफरात कोष जारी करवाया था लेकिन आश्चर्यजनक तरीके से समस्या जस की तस नजर आती है और जो भी महापौर बनता है सबसे पहले वह यही घोषणा करता है कि हम राजनांदगांव को टैंकर मुक्त बनाएंगे और हकीकत क्या है सबके सामने है।