Published on: May 03, 2025
By: BTI
Location: New Delhi, India
पाहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की तलाश तेज हो गई है। इस बीच श्रीलंकाई मीडिया में यह दावा किया जा रहा है कि भारत से फरार हुए संदिग्ध आतंकी अब श्रीलंका की ओर रुख कर चुके हैं। भारत की खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के आधार पर श्रीलंकाई पुलिस ने राजधानी कोलंबो के बांदरणायके अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (BIA) पर विशेष तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
कोलंबो एयरपोर्ट पर तलाशी अभियान
शनिवार को चेन्नई से कोलंबो पहुंची श्रीलंकन एयरलाइंस की फ्लाइट UL 122 को उतरते ही सुरक्षा घेरे में ले लिया गया और विमान की गहन जांच की गई। श्रीलंकन एयरलाइंस ने एक आधिकारिक बयान में कहा,
“चेन्नई से कोलंबो पहुंची फ्लाइट UL 122 (विमान संख्या 4R-ALS) को 3 मई को दोपहर 11:59 बजे पहुंचने पर सुरक्षा एजेंसियों द्वारा पूर्ण जांच के लिए रोका गया। यह कार्रवाई चेन्नई एयर ट्रैफिक कंट्रोल सेंटर से मिले अलर्ट के आधार पर की गई, जिसमें एक संदिग्ध आतंकी के विमान में सवार होने की आशंका जताई गई थी।”
श्रीलंका की प्रमुख मीडिया संस्था TheMorningLK के ऑनलाइन संपादक लाहिरु डोलोसवाला ने Times Now को बताया कि यह सर्च ऑपरेशन भारत से मिले अलर्ट के बाद शुरू किया गया है।
पाक प्रशिक्षित आतंकी ने किया था हमला
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पाहलगाम के बैसारन घाटी में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी। मारे गए लोगों में अधिकतर पर्यटक थे। यह हमला 2019 के बाद घाटी में सबसे भीषण आतंकी घटना मानी जा रही है।
इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान आधारित प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटा संगठन The Resistance Front (TRF) ने ली थी। जांच में यह भी सामने आया कि हमले को अंजाम देने वाला आतंकी पाकिस्तान सेना की स्पेशल फोर्स का पूर्व पैरा कमांडो था।
भारत ने पाकिस्तान पर कसी नकेल
हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाते हुए 1960 की सिंधु जल संधि को निलंबित करने और अटारी सीमा पर भूमि ट्रांजिट पोस्ट को तुरंत बंद करने की घोषणा की है। साथ ही भारत ने पाकिस्तान के साथ राजनयिक संबंधों को भी घटा दिया है।