दशहरे पर बीजापुर में 103 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण,
49 पर 1.06 करोड़ का इनामबीजापुर
Published on: October 02, 2025
By: BTNI
Location: Raipur, India
दशहरा पर्व के अवसर पर छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलवाद को अभूतपूर्व झटका लगा है। 103 नक्सलियों ने आज पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया, जिसमें 23 महिला नक्सली और 49 कुख्यात नक्सली शामिल हैं, जिन पर कुल 1.06 करोड़ रुपये का इनाम घोषित था। यह सरेंडर राज्य के नक्सल विरोधी अभियान की अब तक की सबसे बड़ी सफलता मानी जा रही है, जो केंद्र और राज्य सरकार की सशक्त नीतियों का परिणाम है
।पुलिस के अनुसार, आत्मसमर्पण करने वालों में नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) के वरिष्ठ कैडर, एरिया कमेटी के सदस्य और सक्रिय लड़ाके शामिल हैं। इनमें से कई पर हत्या, लूटपाट और विस्फोटक हमलों जैसे गंभीर अपराधों के आरोप थे। आत्मसमर्पण के दौरान नक्सलियों ने माओवादी विचारधारा से मोहभंग, संगठन में आंतरिक कलह और सरकार की विकास योजनाओं से प्रभावित होने का हवाला दिया।
Also read- https://www.btnewsindia.com/swachhta-hi-seva-campaign-promotes-cleanliness-drive-in-kutulbodh-bhatagaon-village/ https://www.btnewsindia.com/authorities-urge-pet-vaccination-on-world-rabies-day-in-rajnandgaon/
बीजापुर एसएसपी ने बताया कि सरेंडर करने वाले नक्सलियों को राज्य सरकार की पुनर्वास नीति के तहत 50,000 रुपये की तत्काल सहायता प्रदान की गई है। इसके अलावा, उन्हें कौशल प्रशिक्षण, रोजगार, आवास और शिक्षा जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। यह घटना ‘नियाद नेल्लानार’ योजना के तहत दूरदराज के गांवों में विकास कार्यों की सफलता को रेखांकित करती है, जिसने नक्सलियों को मुख्यधारा में लौटने के लिए प्रेरित किया।
मंत्रालय के अनुसार, 2025 में अब तक 881 से अधिक नक्सली सरेंडर कर चुके हैं, जबकि 290 को सुरक्षा बलों ने निष्प्रभावी किया है। सरकार का लक्ष्य 31 मार्च 2026 तक भारत को ‘नक्सल-मुक्त’ बनाना है। पुलिस ने अन्य नक्सलियों से अपील की है कि वे हिंसा त्यागकर मुख्यधारा में शामिल हों। यह घटना न केवल सुरक्षा बलों के लिए विजय का क्षण है, बल्कि शांति और विकास की नई उम्मीद जगाती है।