अधिकारियों से दिनभर मुलाकात नहीं
Published on: August 12, 2025
By: BTNI
Location: Rajnandgaon, India
जिले के नवागांव के किसानों को हर साल सिंचाई जल के अभाव की समस्या से जूझना पड़ता है। पूरेना और मनकी जलाशय से लघु सिंचाई योजना के तहत अन्य गांवों के खेतों तक पानी पहुंचता है, लेकिन जब भी इस गांव के लिए नहर से पानी छोड़ा जाता है, तो बीच में कुछ गांव के लोग अवरोध डालकर पानी रोक देते हैं। इससे नवागांव के खेतों तक पर्याप्त पानी नहीं पहुंच पाता वहीं अनेक जगह पम्प लगाकर पानी की गति अवरुद्ध कर दी जाती है।
ग्रामीणों का कहना है कि उनका गांव शांत और सीधे-साधे लोगों का है, इसलिए वे टकराव से बचते हैं, लेकिन इसका खामियाजा उन्हें हर बार भुगतना पड़ता है। इस बार भी खेतों में पानी की सख्त जरूरत होने पर ग्रामीण सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4:30 बजे तक सिंचाई विभाग के कार्यालय में अधिकारी से मिलने पहुंचे, लेकिन कोई जिम्मेदार अधिकारी पूरे दिन नहीं मिला।
ग्रामीणों ने बताया कि कई बार उन्हें कहा गया – “अभी आ रहे हैं, एक घंटे में आएंगे” – परंतु शाम तक कोई अधिकारी नहीं आया। मजबूरन ग्रामीणों ने अपना आवेदन वहीं कार्यालय में जमा कर दिया और लौट आए। किसानों का कहना है हरियाली त्यौहार के बाद वर्षा नहीं हुई है इसलिए खेत सूख गए हैं तथा पानी की सख्त आवश्यकता है तो फसल खराब हो जाएगी। अतः फसलों को बचाने के लिए तत्काल नहर से पानी छोड़ा जाना जरूरी है। झनक लाल ने बताया कि उनके इस गांव में लगभग 200 किसानों की कुल 750 एकड़ कृषि भूमि है जहां धान की फसल बोई गई है।
Also read- https://www.btnewsindia.com/डाक्टर-रमन-द्वारा-लगभग-13-कर/ https://www.btnewsindia.com/रक्षाबंधन-से-पहले-लाड़ली/
अपनी मांग को लेकर आने वालों में झनक लाल वर्मा, फगवा राम वर्मा, ईश्वरी वर्मा, दीपकमार वर्मा, रामू वर्मा, सोहनलल वर्मा, एवं अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।