राहुल गांधी का ‘हाइड्रोजन बम’ फुस्स,
परिवार ने पोल खोलकर मारा जूता
परिवार का एक स्वर में जवाब: “66 नहीं, 150 हैं! आइए चाय पीजिए, सबको गिन लीजिए।”
Published on: November 08, 2025
By: न्यूज़विंग डेस्क
Location: Palwal, India
जब राहुल गांधी ने हरियाणा के गुदराना गांव में “एक मकान में 66 वोटर” का आरोप लगाकर चुनाव आयोग पर ‘हाइड्रोजन बम’ फेंका था, तब शायद उन्हें अंदाज़ा नहीं था कि उस मकान के दरवाज़े पर खड़ा पूरा परिवार उन्हें असली ‘जूता-बम’ दिखाने वाला है! चार पीढ़ियों का जॉइंट फैमिली, 150 से ज़्यादा वोटर – सब एक ही छत के नीचे गुदराना गांव का मकान नंबर-150 (कुछ रिपोर्ट्स में 156 लिखा गया) कोई किराए का फ्लैट नहीं, बल्कि 4 भाइयों से शुरू हुआ एक विशाल संयुक्त परिवार का आशियाना है।
शुरुआत में 4 भाई अब 9 भाई हर भाई के 4 से 9 बच्चे कुल कुनबा: 200+ सदस्य वोटर: 150 से ज़्यादा (66 सिर्फ़ एक हिस्सा!) परिवार के मुखिया राजपाल गुदराना (रिटायर्ड फौजी) ने न्यूज़विंग को हुक्का गुड़गुड़ाते हुए बताया, “हमारा पुराना प्लॉट है। BLO आता है, सबका नाम एक ही पते पर लिखता है। बाहर से कोई नहीं आया, सब हमारे खून के हैं।” खुद मीडिया पहुंची, परिवार ने खोलकर दिखाया घर इंडियन एक्सप्रेस, अमर उजाला, दैनिक भास्कर, न्यूज़18, ABP, ज़ी न्यूज़ – हर चैनल की गाड़ी गुदराना गांव में खड़ी हुई। बुजुर्ग महिलाएं दालान में बैठीं, बच्चे दौड़ते फिरे, युवा फोन पर लाइव कर रहे थे।
Also read- https://www.btnewsindia.com/vaikuntha-chaturdashi-celebrated-with-devotion-at-shri-ram-janki-bala-temple/ https://www.btnewsindia.com/vice-president-c-p-radhakrishnan-reviews-potth-laika-nutrition-initiative-stall-in-rajnandgaon/
BJP ज़िला परिषद वाइस चेयरमैन उमेश गुदराना ने कैमरे के सामने चैलेंज किया: “राहुल गांधी जी आ जाएं, एक-एक वोटर का चेहरा मिला देंगे। 66 नहीं, 150 हैं और सब साथ रहते हैं!” राहुल का आरोप, परिवार का जवाब राहुल गांधी (5 नवंबर): “एक घर में 66 वोटर! ये लोकतंत्र का मज़ाक है!” परिवार का एक स्वर में जवाब: “66 नहीं, 150 हैं! आइए चाय पीजिए, सबको गिन लीजिए।” चुनाव आयोग भी चुप, क्योंकि सब वैध! चुनाव आयोग के सूत्र बताते हैं – सभी 150+ वोटरों के आधार कार्ड, फोटो, दस्तावेज़ वैध हैं।
कोई डुप्लिकेट नहीं, कोई बाहरी नहीं। सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ “राहुल जी को जॉइंट फैमिली का मतलब समझाइए कोई” “66 सुनकर आए थे, 150 गिनकर लौट गए” “हरियाणा के जाटों ने प्रोपगैंडा को जूता मार दिया!” अंत में बुजुर्ग दादाजी राजेंद्र गुदराना ने कैमरे की तरफ़ देखकर बस इतना कहा: “बेटा, अगली बार आने से पहले फोन कर लिया करो… पूरी बिरादरी खाना खिला देगी!” मोरल ऑफ़ द स्टोरी: हरियाणा में झूठ बोलने से पहले याद रखिए – यहाँ जॉइंट फैमिली सिर्फ़ रिश्ते नहीं, हथियार भी है!



