Wednesday, August 6, 2025
27.1 C
New Delhi

Tag: छात्राओं का विकास

योग जीवन जीने की कला चौथे चरण में 215 बालिकाएं बनीं लाभार्थी

राजनांदगांव की महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल में ‘योग जीवन जीने की कला’ अभियान के चौथे चरण में 215 छात्राओं ने भाग लिया। योग साधक व सेवानिवृत्त प्राचार्य दिलीप राम ने ध्यान और जीवन में योग की उपयोगिता पर मार्गदर्शन देते हुए बताया कि यह अभ्यास छात्राओं को शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक रूप से मजबूत बनाने में सहायक होगा।