₹13,000 मासिक वजीफा, ऑनलाइन परीक्षा और स्थानीय भाषा टेस्ट के आधार पर होगा चयन
Published on: January 02, 2025
By: BTNI
Location: New Delhi, India
बैंकिंग क्षेत्र में करियर की शुरुआत करने के इच्छुक युवाओं के लिए बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने बड़ा अवसर प्रदान किया है। बैंक ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए अप्रेंटिस ट्रेनी के कुल 400 पदों पर भर्ती हेतु आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती के माध्यम से चयनित अभ्यर्थियों को बैंकिंग कार्यप्रणाली का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा, साथ ही मासिक वजीफा भी प्रदान किया जाएगा।
भर्ती का संक्षिप्त विवरण
अप्रेंटिस पदों पर चयनित उम्मीदवारों को कुल ₹13,000 प्रतिमाह वजीफा दिया जाएगा। इसमें ₹8,500 बैंक द्वारा तथा ₹4,500 भारत सरकार की ओर से डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से NATS पोर्टल द्वारा प्रदान किए जाएंगे।
आवेदन की तिथि
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 25 दिसंबर 2025 से प्रारंभ हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी 10 जनवरी 2026 तक बैंक की आधिकारिक वेबसाइट bankofindia.bank.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
पात्रता मानदंड
अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) की डिग्री होना अनिवार्य है। केवल वही उम्मीदवार आवेदन के पात्र होंगे जिन्होंने अपनी स्नातक डिग्री 1 अप्रैल 2021 से 1 दिसंबर 2025 के बीच प्राप्त की हो।
आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
Also read- https://www.btnewsindia.com/अयोध्या-के-राम-मंदिर-से-जु/ https://www.btnewsindia.com/डॉन-3-रणवीर-सिंह-के-बाहर-होन/
इसके अलावा, उम्मीदवार का NATS पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य है। जिन अभ्यर्थियों के पास पहले से एक वर्ष का कार्य अनुभव या प्रशिक्षण है, वे इस भर्ती के लिए पात्र नहीं होंगे।
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया दो चरणों में संपन्न होगी। पहले चरण में 90 मिनट की ऑनलाइन लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें सामान्य एवं वित्तीय जागरूकता, मात्रात्मक व तार्किक क्षमता, कंप्यूटर ज्ञान और अंग्रेजी भाषा से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को दूसरे चरण में स्थानीय भाषा परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। यदि उम्मीदवार ने 10वीं या 12वीं में संबंधित स्थानीय भाषा का अध्ययन किया है, तो उसे इस परीक्षा से छूट मिल सकती है।
आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क ₹800, अनुसूचित जाति/जनजाति एवं सभी महिला उम्मीदवारों के लिए ₹600 तथा दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए ₹400 निर्धारित किया गया है (GST अतिरिक्त)।
बैंक ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़ें और किसी भी अद्यतन जानकारी के लिए केवल बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर ही भरोसा करें।



