Friday, May 9, 2025
35.1 C
New Delhi

मां पाताल भैरवी सिद्धपीठ में चैत्र नवरात्र की तैयारियां प्रारंभ

प्रज्वलित किए जाएंगे ज्योति कलश

राजनांदगांव (BTI)- मानव सेवा व जनकल्याण के लिए अंचल सहित देशभर में पहचान बना चुकी बफार्नी सेवाश्रम समिति द्वारा अपने आशीर्वादक राष्ट्रीय संत श्री श्री 1011 योगाधिराज ब्रम्हर्षि बफार्नी दादा जी के आशीर्वाद से संस्था द्वारा संचालित गर्भगृह में विराजमान मां पाताल भैरवी राज राजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी दश महाविद्या द्वादश ज्योर्तिलिंग शिव शक्ति सिद्धपीठ में हिन्दू नववर्ष व चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से 06 अप्रैल 2025 तक मनाई जाएगी। जिसमें हवन, पूजन एवं धार्मिक अनुष्ठान के साथ ही ज्योत प्रज्ज्वलन का कार्यक्रम आयोजित है।
संस्था के सचिव गणेश प्रसाद शर्मा ‘गन्नू’ ने बताया कि सारे देश में मनाए जाने वाले मां भगवती के साधना व भक्ति का महापर्व व हिन्दू नववर्ष प्रारंभ के अवसर पर चैत्र नवरात्रि पर्व बर्फानी आश्रम स्थित मां पाताल भैरवी राज राजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी दश महाविद्या द्वादश ज्योर्तिलिंग शिव शक्ति सिद्धपीठ में भी 30 मार्च रविवार से 06 अप्रैल रविवार तक मनाया जाएगा। जिसमें प्रतिदिन माता व अन्य देवी देवताओं की विधि विधान से पूजा पाठ के अलावा आरती पूजन का कार्यक्रम आयोजित है। चैत्र नवरात्रि प्रतिपदा एकम 30 मार्च रविवार को अविभाज्य मुहूर्त दोपहर 11.36 से 12.24 के मध्य गौरी गणेश नवग्रह स्थापना, गुरु पूजन के पश्चात माई ज्योत व गुरु ज्योत प्रज्ज्वलन के साथ ही माता व भोलेनाथ की आरती उतारी जाएगी। तत्पश्चात मनोकामना ज्योति कलश रखने वाले श्रद्धालुओं की ज्योति कलश प्रज्ज्वलित की जाएगी। 02 अप्रैल बुधवार को नवरात्रि की पंचमी के अवसर पर मां पाताल भैरवी सहित मां राज राजेश्वरी, त्रिपुर सुंदरी, दस महाविद्या, भगवान पातालेश्वर महादेव सहित द्वादश ज्योतिलिंर्गों, हनुमान जी, गणेश जी व भैरव बाबा का विशेष श्रृंगार किया जाएगा। माता के दरबार में श्री यंत्र पर आधारित यज्ञ शाला में महाअष्टमी हवन 5 अप्रैल शनिवार को संध्या 6 बजे से संस्था के सदस्यों एवं अन्य श्रद्धालुओं द्वारा किया जाएगा। 06 अप्रैल रविवार को पड़ने वाली रामनवमी के अवसर पर भगवान श्री राम व माता की विशेष महाआरती के पश्चात माता की ज्योत ज्वांरा का विसर्जन किया जाएगा। इस आयोजन को लेकर संस्था के अध्यक्ष राजेश मारु, उपाध्यक्ष दीपक जोशी, सचिव गणेश प्रसाद शर्मा ‘गन्नू’, कोषाध्यक्ष नीलम जैन, महंत गोविंद दास, श्रीगुरुचरण सिंह छाबड़ा, महेन्द्र लुनिया, दामोदर अग्रवाल, कमलेश सिमनकर, संतोष खंडेलवाल, सूरज जोशी, आलोक जोशी, लीलाधर सिंह, बलविंदर सिंह भाटिया, कुलबीर छाबड़ा, संजय खंडेलवाल, योगेन्द्र पांडे, मनीष परमार सहित अन्य सदस्यगणों ने आम श्रद्धालुओं से अपेक्षा की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में माता का दर्शन लाभ कर आशीर्वाद प्राप्त करें। इसके अलावा संस्था ने जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, aव नगर निगम से भी सहयोग की अपेक्षा की गई है।

Hot this week

बेंगलुरु में पहली बार हुई ‘साइलेंट मैराथन’, हजारों लोग बिना शोर के दौड़े

बेंगलुरु ने देश की पहली 'साइलेंट मैराथन' का आयोजन कर शोर प्रदूषण के खिलाफ अनोखी पहल की, जिसमें करीब 10,000 प्रतिभागियों ने बिना किसी डीजे या नारेबाजी के शांतिपूर्वक दौड़ लगाई। इस नवाचार का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और ध्वनि प्रदूषण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।

“राजस्थान में कोचिंग सेंटर्स के लिए नया नियामक कानून: पंजीकरण, शुल्क संरचना और मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान”

राजस्थान सरकार ने छात्रों की आत्महत्या की बढ़ती घटनाओं के बीच 'राजस्थान कोचिंग सेंटर्स (नियंत्रण और विनियमन) बिल, 2025' पेश किया है, जिसमें कोचिंग संस्थानों के पंजीकरण, शुल्क संरचना, कक्षा समय और मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं को अनिवार्य बनाने जैसे प्रावधान शामिल हैं। यह कानून विशेष रूप से कोटा जैसे शहरों में छात्र कल्याण को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।

महाराष्ट्र के गांव में पहली बार ‘प्लास्टिक फ्री वेडिंग’, दूल्हा-दुल्हन को मिला राज्य सम्मान

महाराष्ट्र के नासिक जिले के सिन्नर गांव में पहली बार प्लास्टिक फ्री वेडिंग का आयोजन कर दूल्हा-दुल्हन ने पर्यावरण के प्रति जागरूकता का उदाहरण पेश किया। राज्य सरकार ने इस पहल के लिए उन्हें ‘ग्रीन एम्बेसडर’ सम्मान से नवाजा, और अब यह शादी पूरे राज्य में प्रेरणा का स्रोत बन गई है।

स्वर्ण मंदिर में पहली बार ब्लैकआउट, सुरक्षा कारणों से लिया गया ऐतिहासिक निर्णय

अमृतसर स्थित श्री हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) में इतिहास में पहली बार सुरक्षा कारणों से ब्लैकआउट किया गया, जिससे पूरा परिसर कुछ घंटों तक अंधेरे में रहा। यह कदम संभावित खतरे के इनपुट के बाद श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया।

Drone Hits Rawalpindi Cricket Stadium Hours Before PSL Match

A drone struck the Rawalpindi Cricket Stadium just hours before a Pakistan Super League match, amid rising military tensions with India and reported air defence system destruction in Lahore.

Topics

बेंगलुरु में पहली बार हुई ‘साइलेंट मैराथन’, हजारों लोग बिना शोर के दौड़े

बेंगलुरु ने देश की पहली 'साइलेंट मैराथन' का आयोजन कर शोर प्रदूषण के खिलाफ अनोखी पहल की, जिसमें करीब 10,000 प्रतिभागियों ने बिना किसी डीजे या नारेबाजी के शांतिपूर्वक दौड़ लगाई। इस नवाचार का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और ध्वनि प्रदूषण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।

“राजस्थान में कोचिंग सेंटर्स के लिए नया नियामक कानून: पंजीकरण, शुल्क संरचना और मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान”

राजस्थान सरकार ने छात्रों की आत्महत्या की बढ़ती घटनाओं के बीच 'राजस्थान कोचिंग सेंटर्स (नियंत्रण और विनियमन) बिल, 2025' पेश किया है, जिसमें कोचिंग संस्थानों के पंजीकरण, शुल्क संरचना, कक्षा समय और मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं को अनिवार्य बनाने जैसे प्रावधान शामिल हैं। यह कानून विशेष रूप से कोटा जैसे शहरों में छात्र कल्याण को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।

महाराष्ट्र के गांव में पहली बार ‘प्लास्टिक फ्री वेडिंग’, दूल्हा-दुल्हन को मिला राज्य सम्मान

महाराष्ट्र के नासिक जिले के सिन्नर गांव में पहली बार प्लास्टिक फ्री वेडिंग का आयोजन कर दूल्हा-दुल्हन ने पर्यावरण के प्रति जागरूकता का उदाहरण पेश किया। राज्य सरकार ने इस पहल के लिए उन्हें ‘ग्रीन एम्बेसडर’ सम्मान से नवाजा, और अब यह शादी पूरे राज्य में प्रेरणा का स्रोत बन गई है।

स्वर्ण मंदिर में पहली बार ब्लैकआउट, सुरक्षा कारणों से लिया गया ऐतिहासिक निर्णय

अमृतसर स्थित श्री हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) में इतिहास में पहली बार सुरक्षा कारणों से ब्लैकआउट किया गया, जिससे पूरा परिसर कुछ घंटों तक अंधेरे में रहा। यह कदम संभावित खतरे के इनपुट के बाद श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया।

Drone Hits Rawalpindi Cricket Stadium Hours Before PSL Match

A drone struck the Rawalpindi Cricket Stadium just hours before a Pakistan Super League match, amid rising military tensions with India and reported air defence system destruction in Lahore.

जम्मू में जोरदार धमाके, भारत ने पाकिस्तान की 8 मिसाइलें की इंटरसेप्ट

जम्मू में गुरुवार शाम जोरदार धमाकों से दहशत फैल गई, लेकिन भारतीय सेना ने पाकिस्तान द्वारा दागी गई आठ मिसाइलों को सफलतापूर्वक इंटरसेप्ट कर लिया। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की यह जवाबी कोशिश नाकाम रही।

चारधाम यात्रा के रास्ते में छिपे हैं ये 9 अद्भुत स्थल, जिनसे बन सकती है आपकी यात्रा और भी खास

चारधाम यात्रा के दौरान केवल तीर्थस्थलों की ही नहीं, बल्कि आसपास के खूबसूरत और पौराणिक स्थलों की भी यात्रा करें—हर्षिल, माणा, औली और त्रियुगीनारायण जैसे स्थान आपके सफर को दिव्यता, रोमांच और शांति से भर देंगे।

सुदर्शन ने किया पाक हमले को नाकाम

भारत ने पूंछ के गुरुद्वारे पर हुए पाकिस्तानी हमले का करारा जवाब देते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की। इस कार्रवाई में 90 से अधिक आतंकियों का सफाया हुआ, जबकि भारत की रक्षा प्रणाली ‘सुदर्शन’ ने पाकिस्तानी जवाबी हमलों को विफल कर दिया। यह ऑपरेशन भारत की आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति का स्पष्ट संदेश है।

Related Articles

Popular Categories