विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन ने भी कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि
उमड़ पड़ा पूरा शहर
दुनिया को बड़ा संदेश कि देश की एकता व अखंडता एवं सार्वभौमिकता पर हमला बर्दाश्त नहीं
Published on: April 27, 2025
By: [BTI]
Location: Rajnandgaon, India

पहलगाम हिंदू नरसंहार के विरोध में आज शाम 6-30 बजे राजनांदगांव में भी कैंडल मार्च निकाला गया और इस अमानवीय घटना में मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए पाकिस्तान की जोरदार भर्त्सना की गई।
स्थानीय उदयाचल प्रांगण से निकले इस कैंडल मार्च में उदयाचल के इंदरचंद कोठारी, उत्तमचंद जैन,अशोक मोदी, विनोद भाई रायचा,अध्यक्ष राजेन्द्र बाफना सहित शहर के अन्य सभी समाज के प्रमुख पदाधिकारीगण समाजिक संस्थाएं एवं अन्य संगठनों के लोग एवं महिलाएं भारी संख्या में शामिल होकर पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले एवं हिंदू नरसंहार के खिलाफ अपना रोष व्यक्त किया। यह मौन कैंडल मार्च जय स्तंभ चौक में समाप्त हुआ जहां प्रदेश की विधानसभा के अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक डॉ रमन सिंह भी पहुंचे थे। यहां पर डाक्टर रमन ने मोमबत्ती जलाकर पहलगाम में आतंकवादियों के हाथों मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की और ईश्वर से उन पुण्य आत्माओं को अपने चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की।
इस कैंडल मार्च में उमड़ा भारी जनसमूह इस बात का पूरी दुनिया को यह संदेश दे रहा था कि भारत में भले हीअलग-अलग क्षेत्र के लोग अलग-अलग भाषा बोलने वाले लोग अलग-अलग धर्म या जाति के लोग रहते हो लेकिन जहां भारत की एकता अखंडता एवं संस्कृति पर हमला होगा वहां पूरा भारत वर्ष एक होगा।

आज इस भारी जनसमूह जिसमें मुस्लिम समाज के लोगों की भी उपस्थिति थी ने स्पष्ट प्रदर्शित किया है कि भारत में रहने वाले सभी नागरिकों एवं संगठनों एवं राजनीतिक पार्टियों व सरकारों के लिए भारत के एक एक नागरिक की जान का कितना महत्व है।
अब यह वह समय नहीं रहा जब सैकड़ो की संख्या में या भारी संख्या में आतंकवादी लोगों का कत्लेआम करते गए और भारत केवल विदेश से या महा शक्तियों से या यू एन ओ से पत्राचार करता रहे।
आज जिस प्रकार से भारत की सरकार ने पूरे विश्व जगत में इस आतंकवादी घटना के विरोध में अपने लिए समर्थन जुटाया है एवं पाकिस्तान को दुत्कार लगवाया है यह नए भारत की पहचान है।आज भारत की सरकार को शक्ति ऐसे ही नागरिकों की एकता एवं सूझबूझ तथा राष्ट्रवादिता से ही मिल पाती है। राजनांदगांव ने जो आज एकता एवं एकजुटता का परिचय दिया है वह भारत सरकार का मनोबल ऊंचा करने वाला है।
आज के के इस कैंडल मार्च में सभी राजनीतिक पार्टियों भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस एवं अन्य राजनीतिक पार्टियों क्षेत्रीय पार्टियों के साथ-साथ अनेक सामाजिक संस्थाएं जैसे आराधना मंच ,समता मंच ,उदयाचल कस्तूरबा महिला मंडल, गौड़ ब्राह्मण समाज, सिंधी समाज मुस्लिम समाज और जैन समाज जैन समाज के चारों पंथ, साहू समाज, महाराष्ट्र तेली समाज सहित अनेक संगठन से जुड़े लोग शामिल हुए ।