राजनांदगांव (BTI)– भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं ने आज अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार जिलाधीश कार्यालय में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा, इस दौरान बड़ी संख्या में भामसं के कार्यकर्ता संगठन का झण्डा लेकर उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि भारतीय मजदूर संघ की 158वीं अखिल भारतीय कार्यसमिति की बैठक जो 11 व 12 फरवरी को गुवाहाटी-असम में पारित प्रस्ताव के संदर्भ में आज देशभर के सभी जिला केन्द्रों में भारतीय मजदूर संघ के कार्यकर्ता छह सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर जिलााधीश के माध्यम से भारत सरकार के वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी के नाम पर मांग पत्र भेजा l
भामसं के जिला मंत्री नरेश कुमार साहू ने एक प्रेस बयान में उक्ताशय की जानकारी देते हुये बताया कि प्रदर्शन के पूर्व उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये संगठन के विभाग प्रमुख योगेशदत्त मिश्रा ने कहा कि देश की सरकार द्वारा 1 फरवरी 2025 को प्रस्तुत बजट अनेक दृष्टि से देश के लिये फायदेमंद है किन्तु असंगठित क्षेत्र मजदूर, स्कीम वर्कर व ईपीएस 95 के 75 लाख से अधिक पेंशनरों को कोई राहत नहीं दी गई, जिससे इस वर्ग के श्रमिकों में घोर निराशा है। श्री मिश्रा ने कहा कि महंगाई के इस युग में ईपीएस 95 के पेंशन धारकों को आज भी एक हजार रूपये मासिक पेंशन दिया जा रहा है, इसके अलावा स्कीम वर्कर, आंगनबाड़ी-मितानिन, मिड-डे-मिल के मजदूरों की भी भारी उपेक्षा हो रही है। आज प्रदर्शन के माध्यम से भारतीय मजदूर संघ केन्द्र सरकार से यह मांग करती है कि औद्योगिक न्यूनतम पेंशन पॉच हजार रूपये तत्काल किया जाये, अंतिम तौर पर वेतन का 50 प्रतिशत + महंगाई राहत पेंशन का भुगतान किया जाये। इसी तरह ईपीएफ की वेतन सीमा 15 हजार रूपये से बढ़ाकर 30 हजार रूपये और ईएसआईसी की वेतन सीमा 21 हजार रूपये से बढ़ाकर 42 हजार रूपये की जाये, इसके आलावा सार्वजनिक संपत्ति की बिक्री पर तत्काल रोक लगाई जाये, बीमा/वित्तीय क्षेत्र में 100 प्रतिशत विदेशी निवेश पर रोक लगाई जाये, स्कीम वर्कर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं, मितानिनों व मध्यान्ह भोजन रसोईयों को सरकारी कर्मचारियों के समान वेतन एवं सामाजिक सुरक्षा दी जाये, इसके आलावा असंगठित क्षेत्रों में कार्यरत् हमाल-रेजाओं सहित अन्य वर्ग के सामाजिक सुरक्षा के लिये पर्याप्त धन राशि उपलब्ध कराई जाये।
इस दौरान प्रमुख रूप से भामसं के जिला उपाध्यक्ष गजानंद मिश्रा, मीडिया प्रभारी गोपालदास साहू, प्रचार मंत्री हेमंत साहू, कमल मेश्राम, लोमश वर्मा, जयप्रकाश साहू, खेमचंद साहू, केशवराम सिन्हा, गौतरिहा राम डेहरे, ठाकुरराम यादव, मकसुदन खरे, पालक यादव, यशवंत ठाकुर, बहल राम साहू, कुशल यादव, घनश्याम साहू निर्माणी मजदूर संघ की राष्ट्रीय मंत्री श्रीमती भारती शर्मा, सुरेखा कोमरे, नीलम पुजेरी व श्रीमती बबिता बाघमारे, धनेश्वरी साहू, दीप कँवर सहित बड़ी संख्या में भामसं कार्यकर्ता उपस्थित थे।