मकर संक्रांति पर मेकर्स ने किया फर्स्ट लुक रिलीज, पौराणिक गरिमा और आध्यात्मिक भाव से भरा नजर आया किरदार
Published on: January 15, 2025
By: BTNI
Location: Mumbai, India
अभिषेक नामा की महत्वाकांक्षी पौराणिक फिल्म नागबंधनम् को लेकर दर्शकों में उत्सुकता लगातार बढ़ती जा रही है। फिल्म अपने अंतिम शूटिंग चरण में है और पहले ही अपने भव्य स्केल तथा पैन-इंडिया अप्रोच के कारण चर्चा में बनी हुई है। विराट कर्णा के दमदार फर्स्ट लुक के बाद अब मेकर्स ने अभिनेत्री नाभा नटेश का पहला पोस्टर जारी किया है, जिसमें वह देवी पार्वती के रूप में नजर आ रही हैं।
मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर जारी किए गए इस पोस्टर में नाभा नटेश पूरी तरह दिव्य और पारंपरिक अवतार में दिखाई दे रही हैं। साड़ी में सजी, पारंपरिक आभूषणों से अलंकृत नाभा का लुक बेहद सौम्य और प्रभावशाली है। उनके चेहरे पर शांत लेकिन भावनात्मक गहराई से भरा भाव पार्वती के चरित्र को मजबूती देता है और फिल्म की पौराणिक आत्मा को दर्शाता है।

पोस्टर के विजुअल एलिमेंट्स इसकी भव्यता को और बढ़ाते हैं। नाभा के हाथ के पास बैठा नीले रंग का पक्षी पवित्रता और आशा का प्रतीक माना जा रहा है। वहीं, मोर और भव्य मंदिर की पृष्ठभूमि फिल्म को एक कालातीत और आध्यात्मिक एहसास देती है। चारों ओर फूलों और वृक्षों से घिरा दृश्य यह दर्शाता है कि पार्वती का यह स्वरूप प्रकृति से गहराई से जुड़ा हुआ है। इन सभी प्रतीकों के माध्यम से पार्वती को भक्ति, शक्ति और आंतरिक शांति का प्रतीक बताया गया है।
पोस्टर को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए निर्माताओं ने लिखा,
“रहस्यों से बंधी दुनिया में, उसका विश्वास ही नियति बनता है। ‘नागबंधनम्’ से पार्वती के रूप में नाभा नटेश का परिचय।”
यह पंक्तियां उनके किरदार के आध्यात्मिक और भावनात्मक महत्व को रेखांकित करती हैं।
फिल्म ‘नागबंधनम्’ के बारे में
Also read- https://www.btnewsindia.com/national-youth-day-celebrated-with-enthusiasm-in-rajnandgaon/ https://www.btnewsindia.com/dongargaon-police-continue-crackdown-on-illegal-liquor-trade/
नागबंधनम् का लेखन और निर्देशन अभिषेक नामा ने किया है, जबकि इसे किशोर अन्नापुरेड्डी और निशिता नागिरेड्डी ने अभिषेक पिक्चर्स और एनआईके स्टूडियोज के बैनर तले प्रोड्यूस किया है। फिल्म भारत के प्राचीन विष्णु मंदिरों की पृष्ठभूमि पर आधारित है और ‘नागबंधनम्’ नामक रहस्यमयी मंत्र के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे मंदिरों के पीछे छिपे खजानों की रक्षा करने वाला माना जाता है।
बताया जा रहा है कि यह फिल्म एक हाई-बजट विजुअल स्पेक्टेकल है, जिसके क्लाइमेक्स सीन पर ही लगभग 20 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। नागबंधनम् को तेलुगु के साथ-साथ तमिल, कन्नड़, मलयालम, हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा। गर्मियों में प्रस्तावित रिलीज को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है।


