नई गाइडलाइन के बाद भी जिले में रजिस्ट्री प्रक्रिया सामान्य, अफवाहों के बीच जमीन खरीद–फरोख्त पर नहीं दिखा कोई असर
Published on: December 01, 2025
By: BTNI
Location: Rajnandgaon, India
प्रदेश सरकार द्वारा भूमि रजिस्ट्री के लिए जमीन की कीमतों को लेकर नई गाइडलाइन जारी होने के बाद जहां प्रदेश के कई जिलों से रजिस्ट्री में कमी आने की खबरें सामने आ रही हैं, वहीं राजनांदगांव जिले में स्थिति बिल्कुल अलग दिखाई दे रही है। यहां रजिस्ट्री की प्रक्रिया पहले की तरह सुचारू रूप से जारी है और अभी तक रजिस्ट्री की संख्या में कोई गिरावट दर्ज नहीं की गई है।
सूत्रों के अनुसार, जिले के रजिस्ट्री ऑफिस और जिला पंचायत कार्यालय में प्रतिदिन होने वाली रजिस्ट्री की संख्या पूर्ववत् ही तरह है। वहीं कुछ हलकों में यह चर्चा भी तेज है कि नई गाइडलाइन के बाद जमीनों की कीमत बढ़ने से रजिस्ट्री में कमी आएगी और लोग मकान–जमीन खरीदने से हिचकेंगे। मगर फिलहाल यह दावे केवल अफवाहों और चर्चाओं तक ही सीमित दिखाई दे रहे हैं।
कौन फैला रहा है “रजिस्ट्री घटने” की चर्चा?
सूत्र बताते हैं कि नई गाइडलाइन के चलते बड़े जमीन कारोबारियों को वह अतिरिक्त राशि (ब्लैक मनी) अब नहीं मिल पा रही, जो रजिस्ट्री मूल्य से अलग वसूल की जाती थी। माना जा रहा है कि इन्हीं वर्गों द्वारा यह माहौल बनाया जा रहा है कि रजिस्ट्री कम होगी और जमीन महंगी पड़ेगी।
Also read- https://www.btnewsindia.com/बड़ी-खबर-योगी-सरकार-के-निश/ https://www.btnewsindia.com/madhya-pradesh-cm-mohan-yadav-attends-grand-mass-wedding-of-21-couples-in-ujjain/
“रजिस्ट्री की संख्या में कोई कमी नहीं” — सोनाली बोडे
रजिस्ट्री कार्यालय में पदस्थ जिला पंजीयक सोनाली बोडे ने चर्चा के दौरान बताया कि जमीन संबंधी गाइडलाइन 8 साल के लंबे अंतराल के बाद संशोधित की गई है। लंबा अंतराल होने के कारण एकाएक दाम बढ़ने का आभास लोगों को हुआ होगा।
उन्होंने स्पष्ट कहा —
“राजनांदगांव जिले में रजिस्ट्री की संख्या पहले जैसी ही है। इसमें कमी आने की बात केवल चर्चाओं में है, जमीन पर इसका कोई असर अभी तक नहीं देखा गया है।”
उन्होंने बताया कि जिले के अंतर्गत तीन उप-रजिस्ट्री कार्यालयों में भी रजिस्ट्री की संख्या सामान्य व स्थिर है। जिले के डोंगरगढ़, छुरिया व डोंगरगांव में विगत् सप्ताह क्रमशः 79,68 व 101 के लगभग रजिस्ट्री दर्ज हुई है।
नई गाइडलाइन लागू होने के बाद भविष्य में बाजार के व्यवहार में कुछ परिवर्तन संभव है, लेकिन फिलहाल राजनांदगांव जिले में रजिस्ट्री प्रक्रिया पर इसका कोई प्रतिकूल असर दिखाई नहीं दे रहा है। जमीन खरीदने–बेचने की गतिविधियां पूर्ववत जारी हैं और सरकारी कार्यालयों में कामकाज सामान्य गति से चल रहा है।



