आपरेशन संकल्प जारी,28000 के लगभग जवानों की रही भागीदारी
विजय शर्मा ने दीपक बैज से नक्सली उन्मूलन हेतु सुझाव मांगा
Published on: May 13, 2025
By: [BTI]
Location: Raipur/ Beejapur/ Rajnandgaon, India
छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर स्थित बीजापुर जिले के करीगुट्टा पहाड़ियों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए हैं। यह मुठभेड़ ‘ऑपरेशन संकल्प’ के तहत हुई, जिसमें 28,000 से अधिक जवानों ने भाग लिया। मारे गए नक्सलियों में से 20 की पहचान हो चुकी है, जबकि 11 के शव उनके परिवारों को सौंपे जा चुके हैं।
Also read this- https://www.btnewsindia.com/chhattisgarh-launches-largest-ever-anti-naxal-operation-10000-security-forces-encircle-1000-maoists-in-bastar/ https://www.btnewsindia.com/brahmos-a-symbol-of-indias-strength-says-defence-minister-rajnath-singh/
इस अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने सैकड़ों नक्सली बंकरों को नष्ट किया और बड़ी मात्रा में हथियार एवं विस्फोटक बरामद किए। यह मुठभेड़ नक्सलियों के सबसे मजबूत कैडर के खिलाफ की गई थी, जिसमें तेलंगाना राज्य समिति और बटालियन नंबर 1 के सदस्य शामिल थे।
इसके अलावा, तेलंगाना के मुलुगु जिले के ईटूनगरम थाना क्षेत्र में ग्रेहाउंड्स फोर्स और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सात नक्सली मारे गए। मारे गए नक्सलियों में तेलंगाना स्टेट कमेटी मेंबर, डिविजनल कमेटी मेंबर और एरिया कमेटी मेंबर शामिल हैं। मुठभेड़ स्थल से एके-47 समेत अन्य हथियार भी बरामद किए गए हैं।
इन मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है, और इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। सुरक्षा बलों की यह कार्रवाई नक्सलियों के खिलाफ निर्णायक मानी जा रही है।
गृहमंत्री विजय शर्मा का बयान

इस आपरेशन पर हुई इस बड़ी कामयाबी व र्कारवाई पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा था कि इसमें निर्दोष गांव वालों को मारा जा रहा है तो इस पर छत्तीसगढ़ के युवा व तेजतर्रार उप मुख्यमंत्री व गृहमंत्री विजय शर्मा ने रायपुर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बस्तर क्षेत्र में नक्सल उन्मूलन की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में अब तक 123 से अधिक नक्सली मारे गए हैं, 407 से अधिक गिरफ्तार हुए हैं और 404 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन नक्सलियों को कांग्रेस निर्दोष बता रही है, उनके खिलाफ कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में ही हत्या (धारा 302), हत्या के प्रयास (धारा 307) और यूएपीए जैसे गंभीर मामले दर्ज किए गए थे। उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज से आग्रह किया कि वे तथ्यों की जांच करें और नक्सल उन्मूलन के लिए सुझाव दें।