कांग्रेस पर पाकिस्तान-चीन के लिए ‘एजेंट’ होने के जैसा सनसनीखेज आरोप लगाया
Published on: July 28, 2025
By: [BTNI]
Location: New Delhi, India
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को लोकसभा में पहलगाम आतंकी हमले और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा के दौरान विपक्ष, खासकर कांग्रेस, पर जमकर हमला बोला। शाह ने कांग्रेस को पाकिस्तान और चीन का ‘एजेंट’ करार देते हुए नेहरू-गांधी परिवार की तीन पीढ़ियों—जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी—पर आतंकवाद के खिलाफ नरम रुख अपनाने और देशहित के खिलाफ काम करने का सनसनीखेज आरोप लगाया। उनके तीखे तेवरों ने सदन में सन्नाटा छा दिया, जबकि सत्तापक्ष के सांसदों ने मेजें थपथपाकर समर्थन जताया।
पहलगाम हमले के आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि
शाह ने सदन को सूचित किया कि पहलगाम के बैसरन घाटी में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले के तीनों आतंकवादी—सुलेमान उर्फ फैजल, अफगान और जिबरान—’ऑपरेशन महादेव’ में मारे गए। ये आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे और हमले में 26 लोगों की नृशंस हत्या के लिए जिम्मेदार थे। शाह ने बताया कि एनआईए की जांच में 1055 लोगों से पूछताछ की गई, और आतंकियों के पास से बरामद राइफल्स, गोलियां और पाकिस्तानी वोटर कार्ड जैसे सबूतों ने उनकी पहचान और पाकिस्तान से संबंध की पुष्टि की।
कांग्रेस पर 'पाकिस्तान और चीन का एजेंट' होने का आरोप
शाह ने कांग्रेस पर आतंकवाद के खिलाफ ढुलमुल रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा, “कांग्रेस हमेशा पाकिस्तान को बचाने की कोशिश करती है। पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम पूछते हैं कि पहलगाम के आतंकी पाकिस्तानी थे, इसका सबूत क्या है? मैं बताता हूं, उनके पास से पाकिस्तानी वोटर कार्ड, चॉकलेट और सामान मिला। फिर भी ये पाकिस्तान को क्लीन चिट देते हैं।”
Also read- https://www.btnewsindia.com/2009-का-भारत-पाक-संयुक्त-बयान-आ/ https://www.btnewsindia.com/चित्रा-त्रिपाठी-की-पत्रक/
उन्होंने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई पर तंज कसते हुए कहा, “तुम बार-बार पाकिस्तान जाते हो, कभी सीमा पर जाकर देखो, हमारे जवान कैसे घुसपैठ रोकते हैं। अगर कोई घुस गया, तो चिंता मत करो, हम उसे मार देंगे। लेकिन तुम्हारा पाकिस्तान प्रेम क्यों नहीं जाता?” शाह ने यह भी कहा कि कांग्रेस को आतंकवाद पर सवाल उठाने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है, क्योंकि उनके शासन में “27 बड़े आतंकी हमले हुए, 1000 से ज्यादा लोग मारे गए, और वे बस पाकिस्तान को डोजियर भेजते रहे।”
नेहरू-गांधी परिवार पर हमला
शाह ने नेहरू-गांधी परिवार को निशाने पर लेते हुए कहा, “नेहरू ने पीओके बनने दिया, इंदिरा गांधी ने 1971 के बाद पीओके वापस लेने की मांग नहीं की। 2008 में बटला हाउस एनकाउंटर में आतंकी मारे गए, तो सोनिया गांधी के आंसू टपक गए, लेकिन शहीद इंस्पेक्टर मोहन चंद्र शर्मा के लिए एक आंसू नहीं निकला।” उन्होंने राहुल गांधी पर भी तीखा हमला बोला, “जब चीन के सैनिक हमारी सीमा में घुसते हैं, तब राहुल गांधी चीनी राजदूत से गलबहियां करते हैं। राजीव गांधी का चीन से क्या रिश्ता था? यह देश जानना चाहता है।”
पोटा कानून और कोटा पर सवाल
शाह ने कांग्रेस को आतंकवाद विरोधी कानूनों के खिलाफ रुख के लिए भी लताड़ा। उन्होंने कहा, “2002 में अटल जी की सरकार ने आतंकवाद रोकने के लिए पोटा कानून लाया, लेकिन कांग्रेस ने इसका विरोध किया। हमें संसद का संयुक्त अधिवेशन बुलाना पड़ा। 2004 में आपकी सरकार आई, तो आपने पोटा रद्द कर दिया। आखिर किसे बचाना चाहते थे? इसके बाद 2005 में अयोध्या में रामलला के टेंट पर हमला हुआ।” उन्होंने पूछा, “28 बड़े आतंकी हमले हुए, बम फटे, गोलियां चलीं, लोग मारे गए, आपने क्या किया? अब संसद में सवाल पूछने की हिम्मत कैसे हुई?”
विपक्ष का सन्नाटा, सत्तापक्ष का जोश
शाह के भाषण के दौरान विपक्षी सांसदों, खासकर कांग्रेस के, चेहरों पर सन्नाटा छा गया। उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा, “मैं सोच रहा था कि आतंकियों के मारे जाने की खबर पर टेबल बजेगी, लेकिन आप गंभीर हो गए। क्या आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई से आपको तकलीफ है?” सत्तापक्ष के सांसदों ने शाह के बयानों का जोरदार समर्थन किया, जबकि विपक्षी सांसदों ने हंगामे की कोशिश की, लेकिन स्पीकर ने सदन को शांत कराया।
पाकिस्तान को बेनकाब करने का दावा
शाह ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने न केवल आतंकियों को ढेर किया, बल्कि पाकिस्तान को वैश्विक मंच पर बेनकाब भी किया। “हमने पाकिस्तानी डीजीएमओ से बात की और कार्रवाई की जानकारी दी। दूसरे दिन आतंकियों के जनाजे में पाकिस्तानी सेना के अधिकारी शामिल थे, जिससे साबित हुआ कि पाकिस्तान आतंकवाद को सरकारी समर्थन देता है।”
विपक्ष पर '20 साल तक बाहर रहने' का तंज
शाह ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर के बयान का समर्थन करते हुए विपक्ष पर तंज कसा, “आपको अपने विदेश मंत्री पर भरोसा नहीं, किसी और देश पर भरोसा है। यही कारण है कि आप विपक्ष में बैठे हैं और अगले 20 साल तक वहीं बैठे रहेंगे।”
देश की जनता को संदेश
शाह ने अपने भाषण का समापन करते हुए कहा, “130 करोड़ की जनता देख रही है। जो लोग पाकिस्तान को बचाने की कोशिश करते हैं, उन्हें देश जवाब देगा। हमारी सरकार आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर चल रही है। पहलगाम के पीड़ितों को न्याय मिला है, और हम हर आतंकी को जहन्नुम पहुंचाएंगे।”