अजय सिंगी पैनल को पूर्ण सफलता
भावेश बैद को मिले सर्वाधिक मत
Published on: December 19, 2025
By: BTNI
Location: Rajnandgaon, India
राजनांदगांव जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजा संघ के ट्रस्ट मंडल चुनाव वर्ष 2025 आज अत्यंत शांतिपूर्ण, सुव्यवस्थित एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुए। कुल 377 मतदाताओं में से 345 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जबकि 2 मत अमान्य घोषित किए गए। संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया वरिष्ठ अधिवक्ता एवं निर्वाचन अधिकारी बंसीलाल जी बढ़िया के निर्देशन में पारदर्शिता एवं अनुशासन के साथ पूर्ण कराई गई।

चुनाव परिणामों में अजय सिंगी के पैनल को स्पष्ट बहुमत के साथ पूर्ण सफलता प्राप्त हुई। ट्रस्ट मंडल के लिए उनके पैनल के सभी पांच प्रत्याशी विजयी घोषित किए गए। मतगणना के प्रारंभिक राउंड से ही विजयी प्रत्याशियों को निरंतर बढ़त मिलती रही, जो अंत तक बनी रही। शांति विजय मंडल के समर्पित भक्त, प्रसिद्ध भजन गायक व राजनीति में भाजपा से जुड़े जानें माने युवा चेहरे भावेश बैद 280 मत के साथ सर्वाधिक मत हासिल किए वहीं जाने माने चार्टर्ड अकाउंटेंट अजय सिंगी 264 मत हासिल कर दूसरे क्रम पर रहे।
चुनाव परिणाम इस प्रकार रहे—
भावेश बैद को 280 मत,
अजय सिंगी को 264 मत,
ललित भंसाली को 251 मत,
जीवनचंद बैद को 238 मत तथा
रोशन गोलछा को 229 मत प्राप्त हुए।
वहीं निर्दलीय प्रत्याशियों में मनीष छाजेड़ को 200 मत मिले, जबकि राजेश बैद को 87 मत एवं निर्मल कोठारी को 24 मतों से संतोष करना पड़ा।

मतगणना के पहले राउंड से जो रुझान सामने आया, वही क्रम लगभग अंतिम राउंड तक बना रहा। किसी भी राउंड में किसी प्रत्याशी द्वारा अचानक बड़ी छलांग लगाते हुए बढ़त बनाने का दृश्य सामने नहीं आया। अजय सिंगी, भावेश बैद, जीवन बैद और ललित भंसाली—इन चारों प्रत्याशियों की मतों की कंसिस्टेंसी हर राउंड में बनी रही और धीरे-धीरे मजबूत होती चली गई। मतगणना आगे बढ़ने के साथ ही इन चारों की जीत लगभग सुनिश्चित होती नजर आने लगी, क्योंकि प्रत्येक राउंड में इन्हें मामूली लेकिन निरंतर बढ़त मिलती रही।
पांचवें ट्रस्टी पद के लिए मुकाबला शुरू से ही रोचक बना रहा। पहले राउंड से ही मनीष छाजेड़ और रोशन गोलचा के बीच कड़ा ‘नेट-टू-नेट’ मुकाबला देखने को मिला। पहले राउंड में मनीष छाजेड़ को 13 तथा रोशन गोलछा को 11 मत मिले और मनीष को दो मतों की बढ़त रही लेकिन यह उनकी पहली और अंतिम बढ़त रही और आने वाले प्रत्येक राउंड में 2-3 मतों की बढ़त के साथ रोशन उनसे आगे निकलते गए और 11 वें राउंड तक रोशन गोलछा ने 20 मतों की निर्णायक बढ़त बना ली।

हालांकि अंतिम राउंड तक संघर्ष के बावजूद मनीष छाजेड़ विजय हासिल नहीं कर सके और रोशन गोलछा ने बढ़त बनाते हुए सफलता प्राप्त की।
चुनाव के दौरान समाज के वरिष्ठजनों, गणमान्य नागरिकों एवं बड़ी संख्या में समाजबंधुओं की उपस्थिति से माहौल गरिमामय बना रहा। मतगणना के प्रत्येक चरण की विधिवत घोषणा की गई और पूरी प्रक्रिया पर मतदाताओं ने संतोष व्यक्त किया।
इतिहास पर नजर डालें तो वर्ष 2001 से पूर्व यहां निर्वाचन की परंपरा नहीं थी। वर्ष 2001 में पहली बार चुनाव की स्थिति बनी, जिसमें मदन चोपड़ा अध्यक्ष बने थे। तब से यहां लोकतांत्रिक परंपरा सतत चली आ रही है और सामान्यतः चुनाव शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण ही रहे हैं।

निवर्तमान अध्यक्ष मनोज वैद्य के नेतृत्व वाली पूर्व बॉडी द्वारा समाजहित में कई उल्लेखनीय कार्य किए गए। जैन भवन की नई इमारत, मंदिर में नियमित धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों की शुरुआत तथा सामाजिक गतिविधियों को सशक्त आधार प्रदान किया गया।
–ज्ञात होवे कि निवृत्तमान अध्यक्ष रहे मनोज बैद एवं उनकी पूरी पैनल ने इस बार चुनाव में हिस्सा नहीं लिया। हालांकि उनके पैनल से जुड़े मनीष छाजेड़ (पूर्व ट्रस्टी) ने चुनाव लड़ा और एक कड़े मुकाबले में वे हार गए।
यह चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण, पारदर्शी और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। चुनाव प्रक्रिया का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता बंशीलाल बरडिया के नेतृत्व में अत्यंत सुव्यवस्थित ढंग से किया गया। मतगणना के प्रत्येक राउंड के बाद परिणामों की विधिवत घोषणा की गई।

चुनाव संपन्न होने के बाद नवनिर्वाचित ट्रस्ट मंडल को समाज के विभिन्न वर्गों से शुभकामनाएं प्राप्त हुईं। समाजजनों को उम्मीद है कि नई कार्यकारिणी जैन धर्म, मंदिर संरक्षण, सामाजिक गतिविधियों एवं संगठनात्मक मजबूती के लिए निरंतर सक्रिय भूमिका निभाएगी।
Also read- https://www.btnewsindia.com/film-dhurandhar-sparks-massive-public-reaction-amid-box-office-success-and-controversy/ https://www.btnewsindia.com/नेशनल-हेराल्ड-मामले-पर-भा/


