Thursday, January 15, 2026
8.1 C
New Delhi

Tag: भारतीय अर्थव्यवस्था

खान सर का दावा: “ट्रम्प ने जीमेल बंद किया तो यूपीआई रुकेगा?” विशेषज्ञों ने बताया, “यह महज भ्रम है!

पटना के मशहूर शिक्षक और यूट्यूबर खान सर के एक बयान ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है। उन्होंने दावा किया कि यदि ट्रम्प भारत में जीमेल बंद कर दें तो यूपीआई ठप हो जाएगा। हालांकि तकनीकी विशेषज्ञों ने इसे "भ्रम" बताते हुए स्पष्ट किया है कि यूपीआई का संचालन एनपीसीआई के स्वदेशी डेटा सेंटर्स से होता है और इसका जीमेल या विदेशी क्लाउड सेवाओं से कोई संबंध नहीं है। विशेषज्ञों के अनुसार, यूपीआई पूरी तरह आत्मनिर्भर और सुरक्षित है।

बीजेपी ने घोषित किए नए जीएसटी स्लैब: उपभोक्ताओं को मिलेगी बड़ी राहत

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आज नए जीएसटी स्लैब की घोषणा करते हुए शिक्षा, साइकिल और किराने जैसी आवश्यक वस्तुओं पर टैक्स को 12% से घटाकर 5% कर दिया है। वहीं, इलेक्ट्रॉनिक्स पर 18% और सिगरेट-बीयर जैसे सिन गुड्स पर 40% टैक्स लगाया गया है। इस कदम को उपभोक्ता-केंद्रित सुधार बताया जा रहा है, जिससे आम जनता और मध्यम वर्ग को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।