हिंदू राष्ट्र की विचारधारा और राष्ट्रवादी पत्रकारिता में अतुलनीय योगदान के लिए सुरेश चव्हाणके को मिला ऐतिहासिक सम्मान
Published on: May 31, 2025
By: BTNI
Location: New Delhi, India
सुदर्शन न्यूज़ के प्रबंध निदेशक (MD) सुरेश चव्हाणके को दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में हिंदुस्थान का पहला “हिंदू केसरी” सम्मान प्रदान किया गया। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार उन्हें हिंदू राष्ट्र की अवधारणा, सनातन संस्कृति के संरक्षण, और निर्भीक राष्ट्रवादी पत्रकारिता के लिए उनके अटूट समर्पण के लिए दिया गया।
इस समारोह में सुरेश चव्हाणके ने पुरस्कार ग्रहण करते हुए कहा, “यह सम्मान मेरा अकेला नहीं है, बल्कि यह हिंदू राष्ट्र की हुंकार, सनातन संस्कृति के स्वाभिमान, और राष्ट्रवादी पत्रकारिता के तेजस्वी संकल्प का सम्मान है।” उन्होंने अपने कार्य को और अधिक निष्ठा के साथ आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया।
सुदर्शन न्यूज़ के आधिकारिक X हैंडल और सुरेश चव्हाणके के व्यक्तिगत X पोस्ट के अनुसार, यह पुरस्कार हिंदुत्व के प्रति उनकी अडिग प्रतिबद्धता और समाज में सांस्कृतिक जागरूकता फैलाने के उनके प्रयासों का प्रतीक है। समारोह में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने उनके कार्य की सराहना करते हुए इसे हिंदू समाज के लिए एक प्रेरणादायक कदम बताया।
Also read- https://www.btnewsindia.com/bollywood-actor-arshad-warsi-and-wife-banned-by-sebi-for-misleading-youtube-videos/ https://www.btnewsindia.com/maharashtra-cm-lauds-ahilyadevi-holkars-legacy-in-restoring-indias-cultural-heritage/
यह पहला अवसर है जब “हिंदू केसरी” सम्मान प्रदान किया गया है, और इसे हिंदुस्थान में सनातन मूल्यों को बढ़ावा देने वाले व्यक्तियों के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर माना जा रहा है। इस सम्मान ने न केवल सुरेश चव्हाणके के योगदान को रेखांकित किया, बल्कि राष्ट्रवादी पत्रकारिता को भी एक नई दिशा प्रदान की है।
राजनांदगांव के अटल मंच सहित देश तथा प्रदेश के अनेक हिन्दूवादी व सनातनी संगठनों ने इस उपलब्धि के लिए सुरेश चव्हाण को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की है। 9