मल्टीपेल स्क्लेरोसिस दिवस पर बीआरपी समावेशी शिक्षा एवं विशेष शिक्षकों को दी गई थेरपी, योजनाओं और सेवाओं की जानकारी
Published on: June 03, 2025
By: [BTNI]
Location: Rajnandgaon, India
मिशन संचालक समग्र शिक्षा विभाग, राज्य परियोजना कार्यालय रायपुर के मार्गदर्शन में एवं एनआईईपीआईडी सिकंदराबाद के अंतर्गत सीआरसी ठाकुरटोला के सहयोग से सीआरसी ऑडिटोरियम, राजनांदगांव में मल्टीपेल स्क्लेरोसिस दिवस के अवसर पर विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस प्रशिक्षण में बिलासपुर संभाग से 53 एवं सरगुजा संभाग से 45 बीआरपी समावेशी शिक्षा एवं विशेष शिक्षक शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्घाटन निदेशक डॉ. स्मिता महोबिया एवं एपीसी श्री केपी विश्वकर्मा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सीआरसी राजनांदगांव के पुनर्वास प्रोफेशनल्स ने साइन लैंग्वेज इंटरप्रेटर के माध्यम से प्रतिभागियों को विभिन्न थेरपी सेवाओं की जानकारी दी। चिरायु योजना से जुड़े डॉ. मिहिर साहू ने मल्टीपेल स्क्लेरोसिस बीमारी की जानकारी साझा की और सीआरसी व सीडीईआईसी में संचालित प्रमुख थैरेप्यूटिक सेवाओं जैसे:
- स्पीच थेरपी
- हियरिंग विभाग
- मनोविज्ञान विभाग
- प्रोस्थेटिक एवं ऑर्थोटिक्स
- फिजियोथेरेपी
- ऑक्यूपेशनल थेरेपी
- विशेष शिक्षा
- व्यावसायिक शिक्षा
- विजन थेरपी
…की कार्यप्रणाली और उपयोगिता पर विस्तृत चर्चा की।
Also read- https://www.btnewsindia.com/ममता-बनर्जी-पर-अमित-शाह-का/ https://www.btnewsindia.com/https-www-btnewsindia-com-auto-draft/
इसके साथ ही निर्मया योजना, राष्ट्रीय न्यास अधिनियम के अंतर्गत संचालित विभिन्न दिव्यांग कल्याण योजनाओं एवं आगामी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों से भी प्रतिभागियों को अवगत कराया गया।
कार्यक्रम के दौरान सभी बीआरपी व विशेष शिक्षकों को सीआरसी राजनांदगांव के विभिन्न थैरेपी विभागों का प्रत्यक्ष निरीक्षण भी कराया गया। इसके अतिरिक्त, दस दिव्यांगजनों को नि:शुल्क सहायक उपकरण जैसे:
- कान की मशीन
- टीएलएम किट
- स्टिक
- कमर व नेक बेल्ट
…का वितरण भी किया गया।
इस आयोजन ने प्रतिभागी शिक्षकों को समावेशी शिक्षा की नवीन विधियों और दिव्यांगजन कल्याण के नवाचारों से जोड़ने का महत्वपूर्ण अवसर प्रदान किया।