बारिश से पहले राजनांदगांव के सार्वजनिक कुओं की सफाई अभियान शुरू
- महापौर ने गांधी चौक कुॅआ सफाई का निरीक्षण कर सभी कुॅओ से सील्ट निकालने के दिए निर्देश
- मधुसूदन यादव ने शहर के तालाबो व कुॅओ का संरक्षण, संवर्धन करने एवं साफ रखने नागरिको से की अपील
Published on: May 31, 2025
By: BTI
Location: Rajnandgaon, India
ग्रीष्म ऋतु के प्रारंभ से ही भू-जल स्तर कम होने के कारण जल संकट की स्थिति निर्मित हो रही थी, जिसे ध्यान में रखकर मोहारा शिवनाथ नदी एनीकट से सील्ट निकालने की कार्यवाही की गयी और इसी कडी में नगर निगम द्वारा शहर के सार्वजनिक कुॅओ की सफाई करने का बीडा उठाया तथा महापौर श्री मधुसूदन यादव के निर्देश पर आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा ने प्रक्रिया कर प्रथम चरण में 15 कुॅओ की सफाई करने विधिवत कार्यादेश जारी किया। जिसके परिणाम स्वरूप निगम सीमाक्षेत्र के कुओ की सफाई प्रारंभ हो गई। कुॅआ सफाई का जायजा लेकर महापौर श्री यादव ने सभी कुॅओ से सील्ट निकाल कर अच्छे तरीके से सफाई करने के निर्देश दिए।

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष गर्मी के प्रारंभ से ही भू-जल स्तर तेजी से गिरा है, जिसके परिणाम स्वरूप शिवनाथ नदी के जल स्तर में भी कमी आई और शहर में सुचारू पेयजल आपूर्ति के लिए महापौर श्री यादव के नेतृत्व एवं आयुक्त श्री विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में शिवनाथ नदी एनीकट का जल स्तर बढाने सील्ट निकाला गया और मटियामोती व मोगरा जलाशय से पानी लेकर दो दिन में तीन समय पेयजल आपूर्ति की जा रही है। शहर के कुॅआ की लंबे समय से सफाई नही होने के कारण उसका उपयोग नही हो रहा था जिसे संज्ञान में लेकर महापौर श्री यादव ने कुॅआ सफाई के लिए प्रक्रिया करने कहा और उनके निर्देश पर शहर के कुॅओ की सफाई चालू की गयी।
Also read- https://www.btnewsindia.com/mayor-and-collector-conduct-early-morning-city-visit-to-review-land-for-public-welfare-projects/ https://www.btnewsindia.com/mayor-madhusudan-yadav-visits-worker-dominated-wards-to-address-water-and-sanitation-issues/
निगम सीमाक्षेत्र में 61 सार्वजनिक कुुॅए है जिनमे से प्रथम चरण में 15 कुॅओ की सफाई की जा रही है, ताकि कुॅआ के पानी का जल स्त्रोत बढे और निस्तारी योग्य बने। विगत एक सप्ताह से कुॅओ की सफाई की जा रही है, जिसके तहत मोतीपुर बरबट्टी कुॅआ, वार्ड नं. 11 के मजार गली व आम्बेडकर मूर्ति के पास का कुॅआ तथा वार्ड नं. 12 मंे बुद्ध मूर्ति के पीछे व स्टेशन रोड कुॅआ की सफाई की गयी। वर्तमान में ढाबा के कॅुआ और गांधी चौक कुॅआ की सफाई दो दिनो से की जा रही है। सभी 15 कुॅओ की सफाई बारिश के पूर्व की जावेगी, ताकि जल स्त्रोत खुलकर बारिश में पानी संग्रहण बढेगा।
महापौर श्री मधुसूदन यादव स्वयं कुॅआ सफाई का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे है। कल उनके द्वारा गांधी चौक कुॅआ सफाई का निगम अध्यक्ष श्री टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा, स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सदस्य व वार्ड पार्षद श्री शैकी बग्गा, राजस्व विभाग के प्रभारी सदस्य श्री राजा माखीजा,पार्षद श्री रवि सिन्हा, पूर्व पार्षद श्री देवेन्द्र मोहन लाला के साथ जायजा लेकर संबंधित से कहा कि सभी कुॅआ से सील्ट भी निकाले और अच्छी तरह से साफ करना सुनिश्चित करे। सफाई के पश्चात भी यदि आंधी तुफान से पेड के पत्ते या कचरा आदि गिरने से उसे भी साफ करते जाए। उन्हांेने अधिकारियो से भी कहा कि जिस क्षेत्र का कुॅआ सफाई हो वहा मानिटरिंग करे और संबंधित पार्षद को भी सूचित करे।

महापौर श्री यादव ने नागरिको से अपील की है कि कुॅआ, तालाब हमारे पुरातत्व धरोहर है, इसका संवर्धन संरक्षण के अलावा इसको साफ रखना हमारी जवाबदारी है। अतः सभी कुॅआ तालाबो को साफ सुथरा रखना है, इसमे कचरा गंदगी नही डालना है और लोगो को कचरा डालने मना करना है।