राजस्व, जल, स्वास्थ्य और लोककर्म विभाग के कर्मियों को आयुक्त ने माला, शाल और श्रीफल भेंट कर दी शुभकामनाएं, सेवाभाव और ईमानदारी की सराहना
Published on: May 31, 2025
By: BTNI
Location: Rajnandgaon, India
नगर निगम राजनांदगांव के सभागार में आज एक भावुक अवसर पर पांच कर्मियों को सेवानिवृत्त होने पर गरिमामयी विदाई दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा ने की। इस अवसर पर राजस्व विभाग के सहायक राजस्व निरीक्षक श्री देवकुमार निर्वाणी व श्री शिवराम यादव, जल विभाग के लाईनमेन श्री भागीरथी साहू, स्वास्थ्य विभाग की सफाई कामगार श्रीमती बुधियारिन बाई और श्रीमती राधाबाई बासफोड़, तथा लोककर्म विभाग की मजदूर श्रीमती पुसई बाई व श्रीमती कन्नाबाई बंजारे को भावभीनी बिदाई दी गई।

कार्यक्रम के दौरान आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने सेवानिवृत्त कर्मियों को माला पहनाकर, शाल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया तथा उन्हें अवकाश नगदीकरण के चेक सौंपे। उन्होंने कहा, “नगर निगम एक परिवार है और आज इस परिवार के पांच सदस्य अपनी सेवायात्रा पूर्ण कर नई भूमिका में प्रवेश कर रहे हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल में कुशलता और निष्ठा से दायित्व निभाया, जो आने वाले कर्मियों के लिए प्रेरणा बनेगा।”
आयुक्त ने कहा कि शासन-प्रशासन में कार्य करते हुए पारिवारिक जिम्मेदारियों से समझौता करना पड़ता है, परंतु ऐसे समर्पित कर्मियों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मियों के परिजनों को भी उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
Also read- https://www.btnewsindia.com/https-www-btnewsindia-com-news-suresh-chavhanke-hindu-kesari-samman-2025/ https://www.btnewsindia.com/कलेक्टर-का-फरमान-ncert-की-पुस्त/
कार्यपालन अभियंता श्री यू.के. रामटेके ने भी सेवानिवृत्त कर्मियों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि “स्वास्थ्य, लोककर्म और राजस्व जैसे जिम्मेदार विभागों में वर्षों तक सेवा देना अपने आप में गर्व की बात है।”
इस मौके पर सहायक अभियंता श्री प्रणय मेश्राम, सहायक लेखाधिकारी श्री राकेश नंदे, कार्यालय अधीक्षक श्री नारायण यादव (जिन्होंने संचालन किया), सहित कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। समारोह पूरे गरिमामयी वातावरण में सम्पन्न हुआ।



