Published on: March 26, 2025
By: [BTI]
Location: Gaindatola, Chhattisgarh
योजना के 11 ग्रामीन उपभोक्ताओं को मिलेगी उच्च गुणवत्ता की विद्युत सेवा
छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के अंतर्गत राजनांदगांव जिले के ग्रामीण अंचलों में गुणवत्तापूर्ण विद्युत सप्लाई के लिए पॉवर ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाने का कार्य जा रहा है।
नया ट्रांसफार्मर किया गया उर्जीकृत
गैंदाटोला उपकेन्द्र में 1.60 MVA की क्षमता वाले पावर ट्रांसफार्मर को बढ़ाकर 3.15 MVA का नया पावर ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया है। इससे उपकेन्द्र की कुल क्षमता 6.60 MVA से बढ़कर 8.15 MVA हो गई है।
किन-किन गांव होंगे लाभानित
नयी विद्युत सेवा निम्नलिखित ग्राम:
- लुलीकसा
- आलीवारा
- जयसिंगटोला
- खपराभाट
- कुहीखुर्द
- सोनवानीटोला
- फाफामार
यह कार्य कार्यपालन अभियंताओं की देखरेख में रहा है।