50 करोड़ से अधिक की योजनाओं का भूमिपूजन
लोकार्पणग्रामीण विकास को मिली मजबूती, कन्या पूजन और दीप प्रज्ज्वलन से शुरू हुआ ऐतिहासिक कार्यक्रम
Published on: November 19, 2025
By: BTNI
Location: Pawai, India
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज पन्ना जिले के पवई अनुभाग में आयोजित हितग्राही सम्मेलन एवं विभिन्न विकास कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन और दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। यह कार्यक्रम ग्रामीण विकास की नई दिशा को रेखांकित करता हुआ हुआ, जिसमें 50 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की 25 से ज्यादा योजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन शामिल रहा।कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक रूप से हुई, जहां सीएम डॉ. यादव ने मंच पर उपस्थित कन्याओं का पूजन कर ग्रामीण महिलाओं और बालिकाओं के सशक्तिकरण का संदेश दिया। इसके बाद दीप प्रज्ज्वलन के साथ हितग्राही सम्मेलन का औपचारिक आगाज हुआ। इस अवसर पर खजुराहो लोकसभा सांसद वी.डी. शर्मा सहित विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, स्थानीय जनप्रतिनिधि और हजारों ग्रामीण हितग्राही उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने संबोधन में कहा, “मध्य प्रदेश सरकार की प्राथमिकता ग्रामीण क्षेत्रों का समग्र विकास है। आज पवई के हितग्राहियों को जो योजनाएं सौंप रहे हैं, वे न केवल बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करेंगी, बल्कि आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने में भी सहायक होंगी। लाड़ली बहना, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना और जल जीवन मिशन जैसी केंद्रित योजनाओं से यहां के किसान, महिलाएं और युवा सीधे लाभान्वित होंगे।”
उन्होंने जोर देकर कहा कि पन्ना जैसे हीरे की नगरी में विकास की चमक अब हर गांव तक पहुंचेगी।कार्यक्रम में लोकार्पित की गई प्रमुख योजनाओं में पवई-देवेंद्र नगर मार्ग का 5 किमी लंबा सड़क निर्माण (लागत 8 करोड़ रुपये), ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र का नवीनीकरण (3 करोड़ रुपये) और 200 शौचालयों का निर्माण शामिल है। वहीं, भूमिपूजन के दौरान आंगनवाड़ी केंद्रों का विस्तार (2 करोड़ रुपये), पशु चिकित्सालय की नई इमारत (4 करोड़ रुपये) और 50 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का निर्माण (15 करोड़ रुपये) जैसे कार्यों को हरी झंडी दिखाई गई।
Also read- https://www.btnewsindia.com/will-drag-them-out-even-from-patal-amit-shahs-thunderous-vow-after-delhi-bomb-blast/ https://www.btnewsindia.com/223-20-quintals-of-illegal-paddy-seized-in-mohla-manpur-food-and-revenue-departments-continue-crackdown/
इनके अलावा, मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 150 नई इकाइयों का शिलान्यास भी किया गया, जो गरीब परिवारों को पक्के मकान उपलब्ध कराएगा।हितग्राही सम्मेलन में सैकड़ों लाभार्थियों ने अपनी कहानियां साझा कीं। एक बुजुर्ग किसान ने बताया, “सीएम साहब की योजनाओं से हमारा जीवन बदल गया है। पहले सड़कें टूटी थीं, अब गाड़ियां आसानी से आ-जा रही हैं।” महिलाओं ने लाड़ली बहना योजना की सराहना की, जो उन्हें मासिक आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है।सांसद वी.डी. शर्मा ने कहा, “पन्ना जिले का यह कार्यक्रम मध्य प्रदेश के ग्रामीण विकास का मॉडल बनेगा। सीएम डॉ. यादव के नेतृत्व में हम 2028 तक विकसित भारत का लक्ष्य हासिल करेंगे।”
जिला कलेक्टर ने बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से 5,000 से अधिक हितग्राही सीधे जुड़े, और लाइव प्रसारण के जरिए लाखों लोगों ने इसे देखा।यह आयोजन मध्य प्रदेश सरकार की ‘जन-कल्याणकारी’ नीतियों का प्रतीक है, जो बुंदेलखंड क्षेत्र के पिछड़े इलाकों को मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास करता है। पन्ना, जो हीरों के लिए जाना जाता है, अब विकास के हीरों से चमक रहा है। कार्यक्रम के अंत में सीएम ने हितग्राहियों के साथ चाय पान किया और उनकी समस्याओं को सुनने का आश्वासन दिया।ग्रामीण मध्य प्रदेश के लिए यह दिन यादगार साबित हुआ, जहां विकास के बीज बोए गए। आने वाले दिनों में इन योजनाओं से पवई की तस्वीर बदल जाएगी।



