हाईकोर्ट ने नंजेगौड़ा की जीत को किया रद्द – दोबारा होगी गिनती
Published on: September 16, 2025
By: BTNI
Location: Bangalore, India
कर्नाटक की सियासत में बड़ा धमाका! मालेुर (कोलार) से कांग्रेस विधायक के. वाई. नंजेगौड़ा की विधानसभा सदस्यता पर कर्नाटक हाईकोर्ट ने तगड़ा प्रहार किया है। अदालत ने 2023 के चुनाव में हुई मतगणना को संदिग्ध मानते हुए नंजेगौड़ा का चुनाव अमान्य करार दिया और री-काउंटिंग का आदेश सुना दिया। कोर्ट के इस फैसले ससे पूरे देश में कांग्रेसीयों का सिर शर्म से झुक गया है जो अपने नेता राहुल गांधी के कहने पर देश भर में घुम घुम कर भाजपा तथा चुनाव आयोग पर अभद्र टिप्पणियां कर रहे हैं।

👉 याचिका बीजेपी प्रत्याशी के. एस. मंजनाथ गौड़ा ने दायर की थी। उनका आरोप था कि कांग्रेस ने भारी गड़बड़ी और धांधली कर उनकी जीत छीन ली। भाजपा के आईटी सेल के राष्ट्रीय प्रभारी अमित मालवीय ने इस पूरे मामले को लेकर कहा कि *अब तो रंगे हाथ पकड़ा गई है कांग्रेस की वोट चोरी।”
👉 करीब दो साल की कानूनी लड़ाई के बाद कोर्ट ने मंजनाथ के आरोपों को सही माना और कांग्रेस की “साफ छवि” की पोल खोल दी।
👉 हाईकोर्ट ने हालांकि अपने आदेश पर 30 दिन की रोक लगाई है, ताकि नंजेगौड़ा सुप्रीम कोर्ट में अपील कर सकें।
अगर सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली तो कांग्रेस की एक और सीट जाएगी हाथ से, और यह साबित होगा कि कांग्रेस की जीत ‘जनादेश की नहीं, वोट चोरी की जीत’ थी।
Also read- https://www.btnewsindia.com/bharats-boxing-bonanza-historic-haul-at-world-championships-2025/ https://www.btnewsindia.com/gandhi-legacy-bridges-continents-sonia-and-rahul-meet-mauritius-pm-ramgoolam/
अब पूरा प्रदेश पूछ रहा है—“कांग्रेस की राजनीति क्या सिर्फ वोट चुराने पर टिकी है?” उल्लेखनीय है की कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी इन दिनों एक नये एजेंडे पर चलते चलते वोट चोरी वोट चोरी चिल्लाने में लगे हुए है और भाजपा तथा चुनाव आयोग पर अंट शंट बोल रहे हैं तथा जनता में भ्रम फैला कर देश में अराजकता फैलाने जैसा कुछ करते नजर आ रहे हैं। अदालत का यह आदेश उनके मुंह पर जोरदार तमाचा है ऐसा भाजपा वाले खुलकर बोलने लगे हैं।



