नरहरपुर में विकास परियोजनाओं और सामुदायिक कल्याण के लिए करोड़ों रुपये की सौगात
Published on: September 14, 2025
By: BTNI
Location: Kanker, India
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज कांकेर जिले के नरहरपुर में आदिवासी समाज द्वारा आयोजित ठाकुर जोहारनी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस अवसर पर उन्होंने आदिवासी समाज के ईष्ट आराध्य देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर नरहरपुर क्षेत्र के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ कीं।

इनमें 30 करोड़ रुपये की लागत से बागोड़ एनीकट का निर्माण, 30 करोड़ रुपये की लागत से 132 केवी विद्युत सब स्टेशन की स्थापना, नरहरपुर में मावा मोदोल लाइब्रेरी के लिए 20 लाख रुपये, ग्राम ढोढ़रापहार में गोंडवाना सामुदायिक भवन के लिए 20 लाख रुपये, नरहरपुर में मोबाइल टॉवर की स्थापना, सर्वसुविधायुक्त विश्राम गृह के लिए 80 लाख रुपये और नरहरपुर विकासखंड के गोंडवाना समाज के 12 मुड़ा क्षेत्रों में 10-10 लाख रुपये की लागत से 12 टीन शेड निर्माण के लिए कुल 1 करोड़ 20 लाख रुपये की स्वीकृति शामिल है। इसके अतिरिक्त, ग्राम धनेसरा में गोंडवाना समाज द्वारा संचालित जंगोरायतार इंग्लिश मीडियम स्कूल के लिए आवश्यक सहयोग प्रदान करने की भी घोषणा की गई।

इन घोषणाओं से क्षेत्र में बुनियादी ढांचे, शिक्षा और सामुदायिक विकास को नया बल मिलेगा, जिससे आदिवासी समाज के उत्थान और क्षेत्र की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा। मुख्यमंत्री के इन कदमों को स्थानीय समुदाय ने उत्साहपूर्वक सराहा और इसे क्षेत्र के समग्र विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल बताया।
Also read- https://www.btnewsindia.com/pm-modi-condemns-attacks-in-doha-reaffirms-indias-support-for-qatars-sovereignty/ https://www.btnewsindia.com/cm-vishnu-deo-sai-launches-azim-premji-scholarship-scheme-to-empower-girl-students/