आईआईटी की प्रयोगशालाओं और शोध गतिविधियों से परिचित होकर विद्यार्थियों में उच्च शिक्षा और तकनीकी नवाचार के प्रति बढ़ा उत्साह
Published on: August 19, 2025
By: [BTNI]
Location: Rajnandgaon, India
जिले की ख्याति प्राप्त संस्था गायत्री विद्यापीठ के विद्यार्थियों ने आईआईटी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान का शैक्षणिक भ्रमण किया, जिसमें कक्षा 11वीं एवं 12वीं के गणित संकाय के विद्यार्थी एवं शिक्षकवृंद शामिल थे। इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को उच्च तकनीकी शिक्षा एवं शोध के क्षेत्र से अवगत कराना था।

सर्वप्रथम प्रोग्राम ऑर्डिनेटर डॉ.महावीर शर्मा से बातचीत कर प्रश्नोत्तरी के माध्यम से विभिन्न जानकारी प्राप्त की। तत्पश्चात विभिन्न विभागों की प्रयोगशालाओं का निरीक्षण किया तथा वहां उपलब्ध अत्याधुनिक तकनीक और शोध की गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। आईआईटी के विशेषज्ञ, प्रोफेसरों एवं शोधकर्ताओं ने विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग नवाचार एवं शोध की नवीनतम संभावनाओं से परिचित कराया। विद्यार्थियों ने आईआईटी परिसर की पुस्तकालय, नवाचार प्रयोगशालाओं तथा प्रोजेक्ट प्रदर्शनी को भी देखा जिससे उनके ज्ञान में अभिवृद्धि हुई और उनमें उच्च शिक्षा के प्रति रूचि और उत्साह जागृत हुआ।
शाला की प्राचार्य श्रीमती शैलजा नायर ने इस शैक्षणिक भ्रमण को विद्यार्थियों के लिए लाभकारी बताया और आशा व्यक्त की कि इससे विद्यार्थियों को भविष्य के शैक्षणिक और कैरियर विकल्पों में प्रेरणा प्राप्त करेंगे। भौतिक विभागाध्यक्ष श्री संतु गुप्ता, हिन्दी विभागाध्यक्ष श्रीमती उषा झा एवं शिक्षक श्री याददास साहू के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने इस भ्रमण का लाभ उठाया। इस अवसर पर बच्चों में काफी उत्साह देखा गया। आईआईटी के क्षेत्र में भविष्य की संभावनाओं को लेकर विद्यार्थी काफी उत्साहित थे।
Also read- https://www.btnewsindia.com/cm-vishnu-deo-sai-celebrates-krishna-janmashtami-with-anganwadi-children/ https://www.btnewsindia.com/unveiling-the-hidden-struggles-of-life-in-japan-a-womans-eye-opening-account/
इस अवसर पर गायत्री शिक्षण समिति के अध्यक्ष डॉ.बृजकिशोर सुरजन, उपाध्यक्ष श्रीमती संध्यादेवी सिंघल, श्री राजेश जैन, सचिव श्री गगन लड्ढा, सहसचिव निकुंज सिंघल, कोषाध्यक्ष सूर्यकान्त चितलांग्या, गायत्री शिक्षण समिति के सदस्य नरेन्द्र लोहिया, श्रीमती राधादेवी लड्ढा, संरक्षक श्री नंदकिशोर सुरजन, श्रीमती सुषमा सुरजन, सांस्कृतिक प्रभारी श्री हरीश गांधी, श्रीमती रूपाली गांधी, एकेडमिक प्रभारी श्री अमित उत्तलवार, स्पोटर्स डायरेक्टर श्री सागर चितलांग्या, प्राचार्य श्रीमती शैलजा नायर, उप प्राचार्य श्रीमती रश्मि ठाकुर, प्रशासक अनिल वाजपेयी, स्कूल मैनेजर तरणजीत सिंह टूटेजा, एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने शुभकामनाएं दी।