मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया मेट्रो का निरीक्षण, प्रधानमंत्री के हाथों उद्घाटन की तैयारी
Published on: July 28, 2025
By: BTNI
Location: Bhopal, India
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल जल्द ही विश्वस्तरीय मेट्रो ट्रेन की सौगात पाने के लिए तैयार है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हाल ही में भोपाल मेट्रो परियोजना का निरीक्षण किया और घोषणा की कि अक्टूबर 2025 तक सुभाष नगर से एम्स तक का प्रायोरिटी कॉरिडोर आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा।
इस परियोजना को 6941.40 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जा रहा है, जिसमें से 2225 करोड़ रुपये की लागत से प्रायोरिटी कॉरिडोर तैयार किया गया है। मुख्यमंत्री ने सुभाष नगर से एम्स और रानी कमलापति स्टेशन तक मेट्रो का टेस्ट रन भी लिया, जिसमें उन्होंने आधुनिक सुविधाओं का जायजा लिया। भोपाल मेट्रो में यात्रियों के लिए एस्केलेटर, लिफ्ट, ब्रेल साइनेज, शुद्ध पेयजल, स्वच्छ शौचालय, और त्वरित सूचना प्रणाली जैसी विश्वस्तरीय सुविधाएं होंगी।

यह मेट्रो दिव्यांगजनों के लिए भी पूरी तरह से समावेशी होगी, जिसमें सुगम आवागमन के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। मेट्रो की डिजाइन स्पीड 90 किमी प्रति घंटा और ऑपरेशनल स्पीड 40-60 किमी प्रति घंटा होगी, जिससे हर स्टेशन के बीच की दूरी मात्र 2 मिनट में तय होगी। कुल 27 अत्याधुनिक ट्रेन सेट्स में से 7 पहले ही भोपाल पहुंच चुके हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदौर मेट्रो की तरह, भोपाल मेट्रो भी शहरवासियों के लिए सुगम और पर्यावरण-अनुकूल यात्रा का साधन बनेगी। उन्होंने यह भी निवेदन किया कि इस मेट्रो का उद्घाटन यशस्वी प्रधानमंत्री के कर-कमलों से हो, जो मध्य प्रदेश की प्रगति का प्रतीक होगा। यह परियोजना न केवल यातायात को सुगम बनाएगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण में भी महत्वपूर्ण योगदान देगी।
Also read- https://www.btnewsindia.com/historic-india-uk-trade-deal-signed-a-new-chapter-in-bilateral-relations/ https://www.btnewsindia.com/ट्रम्प-की-निंदनीय-रणनीति/