राजनांदगांव के अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम परिसर में बच्चों के लिए गर्मी की छुट्टियों में तैराकी का प्रशिक्षण आकर्षण का केंद्र बना
Published on: June 05, 2025
By: BTNI
Location: Rajnandgaon, India
स्थानीय गौरव पथ स्थित अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम के अंदर निर्मित स्विमिंग पूल में इन दिनों गर्मी की छुट्टियों की रौनक बनी हुई है और स्कूल की छुट्टीयों में नाना नानी के या मामा मामी के यहां आए बच्चे समय का सदुपयोग करते हुए यहां तैराकी सीखने आने लगे हैं।
हांलांकि यह रौनक अपेक्षाकृत कम है लेकिन फिर भी कहा जा सकता है कि राजनंदगांव को मिली स्विमिंग पूल की सौगात काफी हद तक जनउपयोगी साबित हो रही है।
हालांकि शुरुआती तौर पर जब इसका उद्घाटन हुआ था उसके बाद के कुछ तीन-चार वर्षो में विशेष कर गर्मी के दिनों में पंजीकृत सदस्यों की संख्या उत्साहवर्धक थी लेकिन कोरोना कल के बाद से जो यहां गिरावट आई है वह अभी तक सम्हल नहीं पाई है।
Also read- https://www.btnewsindia.com/https-www-btnewsindia-com-news-rajnandgaon-mahila-udhyami-prashikshan-2025/ https://www.btnewsindia.com/https-www-btnewsindia-com-rajnandgaon-swachhta-tyohar-abhiyan/
यहां पदस्थ सीनियर मनिटर यशवंत ने बताया कि गर्मी के दिनों में पालक गण रुचि पूर्वक अपने छोटे बच्चों को लेकर यहां पर रजिस्ट्रेशन करवाएं हैं और साथ में पालकगण आते भी हैं और बच्चे तैराकी का भरपूर आनंद उठाते हुए तैराकी सीख भी रहे हैं।
यशवंत ने बताया कि यहां स्विमिंग पूल में प्रशिक्षकों की अच्छी टीम है जो तैराकी सीखने आए बच्चों का पूरा ख्याल रखती है और छोटे बच्चे 15 – 20 दिनों में ही तैराकी सीखने लगे हैं। यहां महिला प्रशिक्षक भी हैं तथा राष्ट्रीय स्तर के तैराक लड़के भी प्रशिक्षक के रुप में बेहतर सेवा दे रहे हैं।
है और इन सब की देखरेख में एक सौहार्दपूर्ण वातावरण में यहां पर स्विमिंग पूल में लोग गर्मी में लुप्त उठा रहे है।
यशवंत ने बताया कि यह सच है कि अपेक्षाकृत रजिस्ट्रेशन कम हुए हैं लेकिन अभी भी लगभग 1 माह तक तैराकी के लिए मौसम अनुकूल रहेगा इसलिए अभी भी अच्छा अवसर है कि लोग छोटे बच्चों को तैराकी सीखा सकते हैं। हमारी टीम इस हेतु समर्पित भाव से काम करती है।