एक वर्ष के लिए खंड कार्यालय में कार्य पर प्रतिबंध
जल जीवन मिशन में लापरवाही
Published on: June 03, 2025
By: BTNI
Location: Rajnandgaon, India
जल जीवन मिशन के तहत जारी विकास कार्यों में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने सख्त रुख अपनाते हुए मेसर्स सिंग एसोसिएट, भिलाई एवं मेसर्स दास कंस्ट्रक्शन, राजनांदगांव के अनुबंध को निरस्त कर दिया है। साथ ही दोनों ठेकेदारों को आगामी एक वर्ष तक खंड कार्यालय राजनांदगांव में किसी भी कार्य हेतु प्रतिबंधित किया गया है।

डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम झंडातलाब और नवागांव में कार्यरत मेसर्स सिंग एसोसिएट द्वारा कार्य समय पर पूर्ण नहीं किया गया तथा कार्य में कोई रूचि न दिखाने के चलते, कलेक्टर ने अनुबंध की कंडिका 3 के अंतर्गत कार्य को निरस्त कर, जमा अमानत राशि को शासन के पक्ष में राजसात करने के निर्देश दिए हैं।
इसी तरह, डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम पैरीटेका में कार्यरत मेसर्स दास कंस्ट्रक्शन को भी बार-बार पत्राचार और नोटिस के बावजूद कार्य नहीं करने पर अनुबंध से हटाया गया। कलेक्टर ने ठेकेदार द्वारा दिए गए उत्तर को अमान्य कर कार्य में अनियमितता पाए जाने पर अनुबंध निरस्त करने का निर्णय लिया।
दोनों मामलों में ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें आगामी एक वर्ष तक किसी भी निविदा प्रक्रिया में भाग लेने से रोक दिया गया है, जिससे जिले में पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित किया जा सके।
Also read- https://www.btnewsindia.com/कलेक्टर-का-फरमान-ncert-की-पुस्त/ https://www.btnewsindia.com/अक्षय-तृतीया-पर-बाल-विवाह/