लीक हुई तस्वीरों से खुलासा, Apple ने शुरुआती दौर में रंगीन AirPods पर किया था प्रयोग
Published on: December 31, 2025
By: BTNI
Location: New Delhi, India
Apple अपनी सादगी भरी और मिनिमल डिजाइन फिलॉसफी के लिए जाना जाता है, लेकिन हाल ही में सामने आई कुछ लीक तस्वीरों ने यह दिखा दिया है कि कंपनी ने कभी काफी बोल्ड और रंगीन AirPods डिजाइन पर भी काम किया था। मशहूर लीकर Kosutami ने पिंक और येलो रंग में AirPods के शुरुआती प्रोटोटाइप की तस्वीरें साझा की हैं, जो कभी आधिकारिक तौर पर लॉन्च नहीं हुए।
Apple के अनरिलीज्ड एक्सपेरिमेंट की झलक
9To5Mac की रिपोर्ट के मुताबिक, ये रंगीन AirPods प्रोटोटाइप पहली पीढ़ी के AirPods के शुरुआती डेवलपमेंट फेज से जुड़े हैं। हालांकि 2016 में लॉन्च हुए AirPods सिर्फ सफेद रंग में ही बाजार में आए, लेकिन अंदरूनी तौर पर Apple ने कई आकर्षक कलर ऑप्शन्स पर परीक्षण किया था।
लीक हुई तस्वीरें इस बात को और मजबूत करती हैं कि Apple ने iPhone 5c की तरह युवाओं को आकर्षित करने वाले चमकीले रंगों से प्रेरित डिजाइन पर भी गंभीरता से विचार किया था। पिंक और येलो वेरिएंट पूरी तरह तैयार दिखाई देते हैं, न कि सिर्फ कॉन्सेप्ट मॉडल।

रंगीन AirPods पर पहले भी हुआ था खुलासा
यह पहली बार नहीं है जब AirPods के रंगीन वर्जन की जानकारी सामने आई हो। साल 2023 में भी Kosutami ने दावा किया था कि Apple ने iPhone 7 की रंग योजना से मेल खाते AirPods वेरिएंट्स का परीक्षण किया था, जिनमें
- पिंक
- प्रोडक्ट रेड
- पर्पल
- ब्लैक
- ब्लॉन्ड
शामिल थे। हालांकि इनमें से कोई भी वर्जन बाजार तक नहीं पहुंच सका। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पर्पल रंग का विकल्प तो लॉन्च से पहले ही रद्द कर दिया गया था।
आज भी सफेद रंग पर कायम Apple
पहली पीढ़ी के AirPods को लॉन्च हुए लगभग एक दशक होने जा रहा है, लेकिन आज भी AirPods और AirPods Pro सिर्फ सफेद रंग में ही उपलब्ध हैं। इस ट्रेंड को सिर्फ AirPods Max ने तोड़ा, जिसे Apple ने कई रंगों में पेश किया।
इन नए लीक प्रोटोटाइप्स से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर Apple ने शुरुआत में ही रंगीन डिजाइन को अपनाया होता, तो आज AirPods की पहचान शायद कुछ और ही होती।
Also read- https://www.btnewsindia.com/bjym-burns-effigies-of-bhupesh-baghel-and-t-s-singh-deo-in-rajnandgaon/ https://www.btnewsindia.com/rajnandgaon-clinch-state-level-floodlight-hockey-title/
लैब से बाहर न आ सकीं कई Apple डिवाइस
ये रंगीन AirPods अब उन Apple प्रोडक्ट्स की सूची में शामिल हो गए हैं, जो कभी बाजार में नहीं आए लेकिन लोगों की दिलचस्पी का केंद्र बने रहे—जैसे
- रद्द किया गया AirPower वायरलेस चार्जिंग मैट
- और भविष्य की Apple Vision डिवाइस से जुड़े प्रोटोटाइप हार्डवेयर
हालांकि पिंक और येलो AirPods कभी लॉन्च नहीं हुए, लेकिन उनकी झलक Apple की डिजाइन लैब में चलने वाले प्रयोगों की एक रोचक कहानी जरूर बताती है।



