राहुल गांधी के ट्रम्प दावे पर पीएम का पलटवार, कहा- भारत ने आतंक के खिलाफ दिखाई अपनी ताकत
Published on: July 29, 2025
By: [BTNI]
Location: New Delhi, India
संसद के मानसून सत्र में मंगलवार को ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले को लेकर तीखी बहस देखने को मिली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के उस दावे का करारा जवाब दिया, जिसमें उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम कराने के दावे का जिक्र किया था। पीएम मोदी ने स्पष्ट किया कि किसी भी विश्व नेता ने भारत को ऑपरेशन सिंदूर रोकने के लिए नहीं कहा। प्रधानमंत्री ने कहा, “7 मई को शुरू हुए ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया।
यह हमारी ताकत और संकल्प का प्रतीक है। कोई भी देश हमें आतंक के खिलाफ कार्रवाई करने से नहीं रोक सका।” उन्होंने आगे बताया कि 9 मई की रात को अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की थी, लेकिन वह सेना के साथ बैठक में व्यस्त थे। बाद में बातचीत में वेंस ने पाकिस्तान के संभावित हमले की जानकारी दी, जिसका जवाब पीएम ने दिया कि अगर पाकिस्तान ऐसा करता है, तो उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।
राहुल गांधी ने अपने भाषण में सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि अगर पीएम मोदी में इंदिरा गांधी जैसा साहस है, तो उन्हें संसद में स्पष्ट करना चाहिए कि ट्रम्प का युद्धविराम का दावा झूठा है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को पीएम की छवि चमकाने का प्रयास करार दिया और दावा किया कि सरकार ने सेना को पूर्ण स्वतंत्रता नहीं दी, जिसके कारण भारतीय वायुसेना को नुकसान उठाना पड़ा।
पीएम मोदी ने इन आरोपों का जवाब देते हुए कहा, “पाकिस्तान ने जब आतंकियों का साथ दिया, तो हमारी सेना ने उन्हें ऐसा सबक सिखाया कि वे वर्षों तक नहीं भूलेंगे। 9 और 10 मई को हमारी मिसाइलों ने पाकिस्तान के हर कोने को निशाना बनाया।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारतीय डीजीएमओ से संपर्क कर हमले रोकने की गुहार लगाई थी। मोदी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग मीडिया में सुर्खियां बटोर सकते हैं, लेकिन देशवासियों का दिल नहीं जीत सकते।
Also read- https://www.btnewsindia.com/at-60-amit-shahs-relentless-energy-shines-during-marathon-operation-sindoor-debate/ https://www.btnewsindia.com/rahul-gandhi-to-adopt-22-children-orphaned-by-pakistan-shelling-in-operation-sindoor/
उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को राष्ट्रीय गौरव का क्षण बताते हुए कहा कि यह आतंक के खिलाफ भारत की एकजुटता का प्रतीक है। यह बहस न केवल ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को रेखांकित करती है, बल्कि भारत की आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति को भी दर्शाती है। संसद में इस मुद्दे पर 16 घंटे की चर्चा निर्धारित की गई है, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और अन्य वरिष्ठ नेता भी हिस्सा लेंगे। यह चर्चा देश की एकता और सैन्य शक्ति के प्रति सरकार के दृढ़ संकल्प को और मजबूत करती है।