न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में भारत के सबसे सफल बल्लेबाज बने कोहली, ICC ODI रैंकिंग में भी फिर नंबर-1
Published on: January 15, 2025
By: BTNI
Location: New Delhi, India
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने एक बार फिर अपने नाम इतिहास दर्ज करा लिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में विराट कोहली ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का 17 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।
पहले वनडे में 93 रनों की शानदार पारी खेलकर भारत की दो विकेट से जीत में अहम भूमिका निभाने वाले कोहली जब दूसरे मैच में बल्लेबाजी के लिए उतरे, तो उन्होंने पहली ही गेंद पर चौका जड़ दिया। इसी चौके के साथ विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में भारत के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।
सचिन का रिकॉर्ड किया ध्वस्त
सचिन तेंदुलकर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 41 वनडे पारियों में कुल 1750 रन बनाए थे। विराट कोहली ने यह रिकॉर्ड महज 35 पारियों में ही तोड़ दिया। इसके साथ ही कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में कुल मिलाकर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस सूची में शीर्ष पर ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग हैं, जिन्होंने 50 पारियों में 1971 रन बनाए थे।
फाइनल वनडे में एक और इतिहास की दहलीज पर कोहली
हाल के दिनों में विराट कोहली शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में उन्होंने दो शतक लगाए थे। हालांकि दूसरे वनडे में वह 23 रन बनाकर आउट हो गए। अब तीसरे और अंतिम वनडे में विराट के पास एक और बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है।
अगर कोहली तीसरे वनडे में शतक जड़ते हैं, तो वह न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। फिलहाल विराट कोहली और रिकी पोंटिंग दोनों के नाम न्यूजीलैंड के खिलाफ 6-6 शतक दर्ज हैं।
Also read- https://www.btnewsindia.com/additional-subsidy-offered-to-farmers-for-oil-palm-cultivation-under-national-mission-on-edible-oils/ https://www.btnewsindia.com/pioneer-public-school-annual-function-held-in-a-dignified-and-grand-manner/
न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे रन (ODI Runs vs NZ)
- रिकी पोंटिंग – 1971 रन | 50 पारियां | 12 अर्धशतक / 6 शतक
- विराट कोहली – 1760* रन | 35 पारियां | 10 अर्धशतक / 6 शतक
- सचिन तेंदुलकर – 1750 रन | 41 पारियां | 8 अर्धशतक / 5 शतक
- कुमार संगकारा – 1568 रन | 45 पारियां
- सनथ जयसूर्या – 1519 रन | 45 पारियां | 8 अर्धशतक / 5 शतक
ICC ODI रैंकिंग में फिर नंबर-1 बने विराट
यह मैच विराट कोहली के लिए दोहरी खुशी लेकर आया। 1736 दिनों के लंबे अंतराल के बाद कोहली ने ICC ODI बल्लेबाजों की रैंकिंग में फिर से नंबर-1 स्थान हासिल कर लिया। उन्होंने यह मुकाम पाकिस्तान के बाबर आजम से छीना, जिन्होंने 2021 की शुरुआत में उनसे यह स्थान लिया था।
लगातार शानदार प्रदर्शन के दम पर कोहली ने वापसी की है, जबकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा लगातार दो असफल पारियों के बाद तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं।



