रणवीर सिंह की फिल्म ने रचा इतिहास, बनी एक भाषा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म
Published on: January 15, 2025
By: BTNI
Location: Mumbai, India
रणवीर सिंह अभिनीत मेगा एक्शन थ्रिलर धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर लगातार नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। थिएटर में रिलीज हुए छह सप्ताह बीत जाने के बावजूद फिल्म की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है। नई फिल्मों की कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच भी धुरंधर दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में सफल रही है।
5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन से ही शानदार प्रदर्शन किया। इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, धुरंधर ने 41वें दिन करीब 3 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसके साथ ही भारत में इसका कुल नेट कलेक्शन 813.60 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। यह उपलब्धि इसे 2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शामिल करती है।
हफ्ते दर हफ्ते शानदार कमाई
फिल्म ने पहले ही सप्ताह में करीब 207.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। दूसरे सप्ताह में इसकी कमाई और बढ़ते हुए 253.35 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। तीसरे सप्ताह में धुरंधर ने 172 करोड़ रुपये कमाए।
चौथे सप्ताह में फिल्म ने 106.5 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि पांचवें सप्ताह में भी इसका बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन मजबूत रहा और फिल्म ने 51 करोड़ रुपये का कारोबार किया। छठे सप्ताह में भी फिल्म की कमाई जारी है, जो इसकी मजबूत पकड़ और वर्ड ऑफ माउथ का सबूत है।
देशभक्ति और एक्शन का दमदार मिश्रण
आदित्य धर के निर्देशन में बनी धुरंधर को जियो स्टूडियोज और बी62 स्टूडियोज ने प्रोड्यूस किया है। यह हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से जुड़ी वास्तविक घटनाओं से प्रेरित बताई जा रही है। फिल्म में भारतीय खुफिया एजेंट्स द्वारा पाकिस्तान में अंजाम दिए गए गुप्त और साहसी अभियानों को दिखाया गया है।
Also read- https://www.btnewsindia.com/paddy-procurement-drive-brings-cheer-to-farmers-in-rajnandgaon-2/ https://www.btnewsindia.com/todays-youth-are-the-architects-of-tomorrows-golden-future-mayor-madhusudan-yadav/
रणवीर सिंह फिल्म में एक निडर अंडरकवर स्पाई की भूमिका में नजर आ रहे हैं। लंबे बाल, सख्त लुक और आक्रामक अंदाज़ में रणवीर का किरदार दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। उनके साथ अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन और बाल कलाकार सारा अर्जुन जैसे कलाकारों ने फिल्म को मजबूती दी है।
बॉक्स ऑफिस इतिहास में दर्ज हुआ नाम
धुरंधर ने एक भाषा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। इससे पहले छावा ने हिंदी में 601 करोड़ रुपये, जवान ने 586 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं स्त्री 2, गदर 2, पठान, एनिमल और बाहुबली 2 जैसी फिल्में भी 500 करोड़ क्लब में शामिल हैं।
सीक्वल की तैयारी शुरू
पहले भाग की जबरदस्त सफलता के बाद धुरंधर 2 पर भी काम शुरू हो चुका है। मेकर्स ने इसके भव्य रिलीज की तारीख 19 मार्च 2026 तय की है। दर्शकों में अभी से इसके लिए खासा उत्साह देखा जा रहा है।



