चेंबर ऑफ कॉमर्स और टाटा कंपनी की कार्यशाला में जुटे शहर के व्यापारी
Published on: October 31, 2025
By: BTNI
Location: Rajnandgaon, India
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अभिनव योजना पीएम सूर्य घर को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसे लेकर शहर के अवाना होटल में चेंबर् आफ कामर्स व टाटा पावर हाउस द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में शहर के व्यवसायियों की उपस्थिति रही। बताया गया है चूंकि व्यवसायियों को अपनी दुकानदारी से फुर्सत नहीं मिलती इसलिए गुरुवार अवकाश के दिन इस कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें सूर्य घर योजना के लाभ सोलर प्लांट लगाने को लेकर फायदे बताए गए।
उक्त कार्यशाला में पह़ूंचे टाटा कंपनी के लोग जहां व्यवसायियों को सोलर प्लांट के फायदे बताए वहीं कंपनी के माध्यम से कितने वाट के प्लान्ट में कितनी खपत और बचत होगी इसे विस्तार पूर्ण बताया गया। इस दौरान चेंबर ऑफ कॉमर्स के तत्वावधान में पावर कंपनी के माध्यम से डिटेल्स जानने के लिए सोलर बिजली घर योजना को बढ़ावा देने के लिए सहभागिता निभाई गई।

बता दें कि आए दिन बिजली को लेकर व्यवसायियों में संकट बना रहता है। किसी भी पल बिजली गुल हो जाती है। इससे कारखाने, फैक्ट्रियों का काम रुक जाता है। व्यवसायियों को इससे काफी नुकसान उठाना पड़ता है। इसलिए व्यवसायियों को जागरूक करने के लिए गुरुवार को सोलर एनर्जी से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया।
सब्सिडी के साथ किश्तों में उठाए सूर्य घर बिजली का लाभ
बताते चलें कि देश में बिजली उत्पादन के लिए कोयला , डीजल, पवन चक्कियां, नदी में बांध बना कर व परमाणु संयंत्र का उपयोग किया जाता है। लेकिन इन सभी में लागत बहुत ज्यादा आती है। प्रधानमंत्री मोदी जी ने लोगों के बिजली पर उपयोग होने वाले पैसे तथा बिजली उपयोग के क्षेत्र में उन्हें आत्मनिर्भर बनाने सूर्य घर बिजली योजना का लांच किया है। लोग अपने घर के छत में सोलर प्लांट लगा कर न केवल अपने घरु उपयोग की बिजली तैयार कर सकते हैं और इस अधिक रुप में उत्पादन किए गए बिजली को आसपास के लोगों तथा अन्य जरुरत मंदों को बेचा भी जा सकता है ।
इससे उनकी घर बैठे कमाई हो सकती है। गुरुवार को आयोजित उक्त कार्यशाला में उपस्थित टाटा कंपनी के लोगों ने प्रधानमंत्री सूर्य बिजली योजना को लोगों के लिए स्वर्णिम अवसर बताया और कहा कि इस योजना में लोगों को भारत सरकार द्वारा कम दरों में एवं किश्तों में तथा सब्सिडी के साथ अपने घरों में सोलर प्लांट लगाने का लाभ दिया जा रहा है।
Also read- https://www.btnewsindia.com/a-new-path-to-tackle-water-crisis-rabi-crops-with-lower-water-demand-to-empower-farmers/ https://www.btnewsindia.com/cultural-programs-to-mark-state-foundation-day-at-municipal-school-ground-in-rajnandgaon/
कार्यशाला में बड़ी संख्या में जुटी व्यवसायी
होटल अवाना में आयोजित उक्त कार्यशाला में टाटा ग्रूप के सहयोगियों सहित चेंबर ऑफ कॉमर्स के खूबचंद पारख,भीमन धनवानी,ज्ञानचंद बाफना,शिव अग्रवाल, अरुण डुलानी, राजकुमार बाफना,हर्ष चितलांग्या, रितेश लाल, नेमीचंद बैद,हरिश मोटलानी दीपक लहरवानी ,महेंद्र सुराना, उत्तम गिड़िया, भाग चंद गिड़िया,सागर चितलांग्या , विजय ललवानी,नरेश बैद,ललित पूणोत,नयन कोठारी,नलिन कोठारी,गुलाब बैद सहित बड़ी संख्या में व्यापारी वर्ग के लोग उपस्थित थे जिन्हें कम दरों में व किश्तों में तथा सब्सिडी के साथ प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के लाभ और बिजली बिल से छुटकारा पाने के फायदे बताए गए। इससे शहर के व्यापारी गण काफी संतुष्ट नजर आए और उक्त योजना का लाभ लेने के लिए अपनी सहमति दिखाई।



