Published on: April 29, 2025
By: [BTI]
Location: Rajnandgaon, India
जिला संयुक्त सेवा भजन मानस मंडल, राजनांदगांव ने हाल ही में पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किए गए पर्यटकों के निर्मम नरसंहार की तीव्र निंदा करते हुए एक शोक सभा का आयोजन किया। बैठक में मंडल के समस्त पदाधिकारियों ने भाग लिया और मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
सभा में उपस्थित मंडल के अध्यक्ष मनसुख सोनकर सहित सभी सदस्यों ने एक निंदा प्रस्ताव पारित किया और केन्द्र सरकार से मांग की कि दोषी आतंकवादियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए, जिससे देश में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
इस अवसर पर अशोक सारथी, तीजराम साहू, मोहन सेन, परसादी साहू, विश्राम साहू, बाबूदास मानिकपुरी, मंगल यादव, राजाराम श्वेता, रमन यादव, मोजेश साहू, नारायण बघेल, गोपाल सारथी, नारायण साहू, सोनू शेंडे, दम्मू भगत सहित महिला सदस्यों में श्रीमती संतोषी सोनकर, आशा सारथी, संतोषी सेन, शारदा सारथी, बिबलेश्वरी सोनकर, कुमारी बाई साहू, भारती सोनकर व चमेली बाई आदि उपस्थित रहीं।