पालक चौपाल से लेकर जल जीवन मिशन तक—जिला प्रशासन की योजनाओं की व्यापक समीक्षा, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की सहभागिता
Published on: July 26, 2025
By: BTNI
Location: Rajnandgaon, India
जिले में संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की व्यापक समीक्षा की गई, जिसमें कुपोषण उन्मूलन, स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा, कृषि, जल आपूर्ति, नगरीय विकास और पशुपालन जैसी प्राथमिक क्षेत्रों पर विशेष फोकस किया गया। समीक्षा बैठक में जनपद पंचायत राजनांदगांव की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा चंद्राकर, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती देवकुमारी साहू, अपर कलेक्टर श्री सी.एल. मारकण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा, नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शीतल बंसल व श्रीमती सरस्वती बंजारे सहित अन्य जनप्रतिनिधि और जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
कुपोषण पर नियंत्रण हेतु पालक चौपाल:
जिले में गंभीर कुपोषित बच्चों के लिए “पालक चौपाल” का आयोजन किया जा रहा है, जहां बच्चों को मल्टीविटामिन, आयरन और पौष्टिक भोजन दिया जा रहा है। सुधार की स्थिति में बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्रों में भी भेजा जा रहा है।
महिला एवं बाल कल्याण योजनाएं:
प्रधानमंत्री मातृवंदन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना और महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों को लाभ दिलाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।
स्वास्थ्य सेवाएं और आयुष्मान कार्ड:
जिले में अब तक 919,264 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड जारी किए जा चुके हैं, जबकि आयुष्मान वय वंदन कार्ड के तहत 23,575 पंजीकरण हो चुके हैं, जो 93.97% की उपलब्धि है। डायरिया की रोकथाम हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाकर दवाइयों का वितरण किया गया, साथ ही पीएचई विभाग द्वारा जल सैंपल भी लिए गए।
Also read- https://www.btnewsindia.com/collector-dr-bhure-conducts-surprise-inspection-of-tehsil-office-school-nagar-panchayat-and-health-center-in-ghumka/ https://www.btnewsindia.com/collector-tulika-prajapati-reviews-preparations-for-excise-constable-recruitment-exam-in-mohla-district/
शिक्षा और मध्याह्न भोजन:
मध्यान्ह भोजन, समग्र शिक्षा, और पीएम-श्री स्कूलों के अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा की गई।
कृषि और ग्रामीण विकास:
राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, और ई-राष्ट्रीय कृषि बाजार के अंतर्गत किसानों को दी जा रही सुविधाओं पर चर्चा की गई।
नगरीय विकास और जल जीवन मिशन:
प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी, स्वनिधि योजना, और स्वच्छ भारत मिशन पर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।
जल जीवन मिशन के तहत:
- रेट्रोफिटिंग योजना: 47 कार्य पूर्ण, 159 प्रगतिरत
- एकल ग्राम योजना: 139 कार्य पूर्ण, 317 प्रगतिरत
- एलबी नगर समूह जल प्रदाय योजना: ₹21.35 करोड़ की लागत से 20 ग्रामों में कार्य जारी
- माथलडबरी योजना: ₹14.61 करोड़ की लागत से 12 ग्रामों में कार्य जारी
- कुल घरेलू नल कनेक्शन: 14 लाख 491
पशुपालन और अन्य योजनाएं:
राष्ट्रीय पशुधन मिशन, रोग नियंत्रण कार्यक्रम, सतही लघु सिंचाई, खाद्य सुरक्षा अधिनियम, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, एक जिला एक उत्पाद, सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना, भारत नेट, और डिजिटल इंडिया जैसी योजनाओं की प्रगति पर भी चर्चा की गई।