Tuesday, November 25, 2025
12.1 C
New Delhi

Tag: N.I. Act

शुभम अग्रवाल को चेक बाउंस के दूसरे मामले में भी छह माह का कारावास

राजनांदगांव में चेक बाउंस मामलों में लगातार फँस रहे आरोपी शुभम अग्रवाल को न्यायालय ने दूसरी बार छह माह के साधारण कारावास की सजा सुनाई है। परिवाद क्रमांक 3970/2023 में अदालत ने ₹1.70 लाख प्रतिकर प्रदान करने का आदेश भी दिया। इससे पहले भी इसी आरोपी को एक अन्य मामले में छह माह की सजा और ₹4 लाख प्रतिकर दिया जा चुका है। लगातार दो मामलों में सजा मिलने से प्रकरण गंभीर श्रेणी में दर्ज हो गया है।