Thursday, July 10, 2025
25.1 C
New Delhi

Tag: सिद्धू मूसे वाला मर्डर

गोल्डी बरा का सनसनीखेज खुलासा: “सिद्धू मूसे वाला को मारना मजबूरी थी”

सिद्धू मूसे वाला की हत्या को लेकर तीन साल बाद पहली बार मुख्य आरोपी गोल्डी बराड़ ने चुप्पी तोड़ी है। बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में कनाडा में बैठा गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने कहा कि मूसे वाला ने "अहंकार में कुछ ऐसी गलतियां कीं जिन्हें माफ नहीं किया जा सकता था"। उसने दावा किया कि न्याय की गुहार अनसुनी रह गई, इसलिए खुद ही सज़ा दी। बराड़ ने यह भी कहा कि मूसे वाला राजनीति और पैसे की ताकत से अपराधियों को संरक्षण दे रहा था। उसने कहा, "जब सभ्यता सुनी नहीं जाती, तो बंदूक की आवाज़ सुनी जाती है।"