Monday, August 4, 2025
29.1 C
New Delhi

Tag: समाधान शिविर

राजनांदगांव में पंचायत एवं ग्रामीण विकास योजनाओं की गहन समीक्षा

राजनांदगांव में पंचायत एवं ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा के दौरान जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी विकासखंड अधिकारियों से योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, सुशासन तिहार और समाधान शिविरों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु निर्देश जारी किए। साथ ही, स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों की मरम्मत को प्राथमिकता देने की बात कही गई, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा और सेवा सुविधाएं बेहतर हो सकें।

सुशासन तिहार में उत्साहपूर्ण भागीदारी, ग्राम सिंघोला में विकास योजनाओं की मिली स्वीकृति

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने ग्राम सिंघोला में सुशासन तिहार के अंतिम दिन आयोजित समाधान शिविर में भाग लिया और विकास कार्यों की स्वीकृति दी। ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करते हुए उन्होंने कई योजनाओं की घोषणा की। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रदेश में विकास कार्य तेजी से जारी हैं।

समाधान शिविरों से होगा सुशासन तिहार 2025 का तीसरा चरण प्रभावी: राजनांदगांव जिले में 68 शिविर आयोजित

राजनांदगांव जिले में सुशासन तिहार 2025 के तीसरे चरण के तहत 5 से 31 मई तक 68 समाधान शिविर लगाए जाएंगे, जहां नागरिकों की मांगों और शिकायतों का त्वरित समाधान किया जाएगा। इन शिविरों में आवेदकों को एसएमएस और पावती रसीद के माध्यम से आवेदन की स्थिति की जानकारी दी जाएगी तथा जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की जाएगी।